Home » पटना में जदयू नेता के मर्डर के बाद लोगों ने ब्लॉक कर दिया पटना-गया रोड

पटना में जदयू नेता के मर्डर के बाद लोगों ने ब्लॉक कर दिया पटना-गया रोड

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना के पुनपुन इलाके में बुधवार देर रात जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता सौरभ कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पटना/JDU Leader Murder: बिहार में बुधवार रात जदयू-युवा के नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पटना के पुनपुन इलाके में घटना को अंजाम दिया गया। सौरभ कुमार एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, तभी उन पर अपराधियों ने गोली चलाई।  घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने पटना-गया मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

JDU Leader Murder: चार बदमाशों ने किया हमला

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता के हत्यारों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार, चार बदमाश बाइक पर आए थे। देर रात सौरभ कुमार को घेरकर गोलियां चला दीं। सौरभ अपने दोस्त औऱ परिवारों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।

JDU Leader Murder: घटना में एक और व्यक्ति हुआ है घायल

सौरभ कुमार हत्याकांड में घटना की जानकारी देते मसौढ़ी के एसडीपीओ कन्हैया सिंह ने कहा कि सौरभ अपने दोस्त औऱ परिवारों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। इस दौरान बाइक पर चार बदमाश आए और गोलियां चला दीं। घटना में मुनमुन कुमार नामक व्यक्ति भी घायल हुआ है। घटना के तुरंत बाद दोनों को कंकड़बाग के उमा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू)-युवा के नेता सौरभ कुमार की मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति खतरे से बाहर है।

JDU Leader Murder: सीसीटीवी फुटेज की हो रही जांच

पुलिस ने बताया कि जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू)-युवा के नेता सौरभ कुमार की गर्दन और सिर में गोली लगी। गोली लगने के बाद ही सौरभ ने दम तोड़ दिया। पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। वहीं पटना के एसपी भरत सोनी ने कहा कि जेडीयू-युवा के नेता सौरभ कुमार की हत्या क्यों हुई, इसमें राजनीतिक और व्यापारिक एंगल की भी जांच की जा रही है।

Read also:- विरासत टैक्स पर आरोप-प्रत्यारोप, चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, पीएम के भाषण की होगी जांच

Related Articles