Home » इंटरमीडिएट रिजल्ट ::: तीनों संकायों में रांची की छात्राएं रहीं स्टेट टापर

इंटरमीडिएट रिजल्ट ::: तीनों संकायों में रांची की छात्राएं रहीं स्टेट टापर

by The Photon News Desk
Akanksha Results
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/JAC Intermediate Topper:  झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को इंटरमीडिएट आर्टस, कामर्स और साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया। तीनों संकायों में रांची की छात्राएं स्टेट टापर रही। इस बार गवर्मेंट हाई स्कूल, कांके की छात्रा जीनत परवीन 94..4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आर्टस में, उर्सुलाइन कान्वेंट, रांची की स्नेहा 98.02 प्रतिशत अंक के साथ साइंस में और उर्सुलाइन कान्वेंट, रांची की प्रतिभा साहा को 94.8 प्रतिशत अंक हासिल स्टेट टापर रही। साइंस में 72.70 प्रतिशत, कामर्स में 90.60 प्रतिशत और आर्टस में 93.16 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहें।

साइंस और आर्टस में पिछले वर्ष की तुलना में गिरावट दर्ज हुई है। साइंस में आठ प्रतिशत और आर्टस में 2.7 प्रतिशत कम विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं। जबकि कामर्स के छात्रों का रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है। इस वर्ष दो प्रतिशत अ​धिक विद्या​​र्थियों को सफलता मिली है। इस वर्ष जैक ने मैट्रिक बोर्ड की तरह इंटरमीडिएट का भी रिजल्ट एक माह पूर्व जारी कर दिया। पिछले वर्ष 30 मई को रिजल्ट जारी हुआ था। ओवर ऑल रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है।

READ ALSO : JAC 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स में छात्राओं का रहा बेहतर प्रदर्शन

Related Articles