Home » कनाडा के पीएम के समक्ष लगे खालिस्तान के समर्थन में नारे, भारत ने उच्चायुक्त को किया तलब

कनाडा के पीएम के समक्ष लगे खालिस्तान के समर्थन में नारे, भारत ने उच्चायुक्त को किया तलब

by Rakesh Pandey
Khalistan Slogans were Raised
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Khalistan Slogans were Raised: कनाडा में खालसा दिवस समारोह के दौरान कुछ लोगों ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की उपस्थिति में खालिस्तान समर्थक नारे लगाए।

इस संबंध में विदेश मंत्रालय द्वारा भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया गया है। खालसा दिवस समारोह के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री ने सिख समुदाय को संबोधित करते हुए यह कहा कि देश में आपके मौलिक अधिकारों व स्वतंत्रता की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। अपने संबोधन में आगे कनाडा के पीएम ने सिख समुदाय को यह भी कहा कि लगभग 8 लाख कनाडाई सिख देश की विरासत में भागीदार हैं। हम आपके समुदाय की नफरत और भेदभाव से रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।

Khalistan Slogans were Raised: खालिस्तान समर्थक आतंकी की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच हुआ था मनमुटाव

पिछले वर्ष खलिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हुई हत्या का आरोप कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर लगाया था, जिसके बाद दोनों देश के बीच मनमुटाव शुरू हो गया।

Khalistan Slogans were Raised: कनाडा के उप उच्चायुक्त तलब

विदेश मंत्रालय ने इस पर कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया है, साथ ही इस पर गहरी चिंता भी जताई है। विदेश मंत्रालय के अनुसार यह कनाडा में अलगाववाद, उग्रवाद व हिंसा को वहां की राजनीति में बढ़ावा देने का काम करता है। इससे भारत एवं कनाडा के रिश्ते भी प्रभावित होंगे।

 

Read also:- भारत की यात्रा रद्द कर टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क पहुंचे चीन

Related Articles