Home » पुराने विवाद में टीपीसी के नक्सलियों ने ग्रामीणों को पीटा, पुलिस कर रही है जांच, पांच ग्रामीण आंशिक रूप से हुए घायल

पुराने विवाद में टीपीसी के नक्सलियों ने ग्रामीणों को पीटा, पुलिस कर रही है जांच, पांच ग्रामीण आंशिक रूप से हुए घायल

by Rakesh Pandey
Naxalites of TPC
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मेदिनीनगर (पलामू)/Naxalites of TPC: पलामू जिले के सुदूरवर्ती नौडीहा बाजार क्षेत्र के सलैया खुर्द गांव में सोमवार की रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के उग्रवादियों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मारपीट की है। इस घटना में पांच लोगों के घायल होने की सूचना है।

रात में ही सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर होने के कारण सभी को उनके घर भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र सर्च अभियान शुरू कर दिया है। घटना में शमिल टीएसपीसी के नक्सलियों को चिन्हित कर उनके धर-पकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की रात टीएसपीसी का हथियार बंद दस्ता गांव में पहुंचा था। उन्होंने कुछ ग्रामीणों को एक जगह जमा कर लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली जंगलों की ओर भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना में हाल में ही टीएसपीसी के दस्ते में शामिल गांव का जितेंद्र सिंह शामिल था। घायलों के साथ जितेंद्र के साथ पुराना विवाद रहा है।

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि की है। बताया कि आपसी विवाद में में टीएसपीसी के नक्सलियों ने ग्रामीणों की पिटाई की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद नौडीहा बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर नक्सलियों की धर पकड़ के लिए सुरक्षा बलों द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

बता दे कि सोमवार को चतरा लोकसभा क्षेत्र मे चुनाव होने के कारण बिहार से सटे सीमावर्ती क्षेत्रो में अतिरिक्त सुरक्ष बलाें की तैनाती की ग्रई थी। पुलिस अधीक्षक स्वयं मनातू व अन्य सुदूर क्षेत्रों में कैंप कर रही थी। इस बीच चुनाव संपन्न होने के बाद सुरक्षा बलों के वापस लौटते ही नक्सलियों ने घटना को अंजाम दे दिया।

एसपी के अनुसार इस मामले में मंगलवार को नौडीहा बाजार थाना कांड संख्या 26 \2024 धारा 147, 148, 149, 341, 323, 325 o 307 भादवि व 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है।

 

Read also:- बिहार के सारण में चुनाव के बाद भड़की हिंसा, एक की मौत, दो गंभीर

Related Articles