Home » कोलकाता की टीम तीसरी बार बनी IPL की विजेता, फाइनल में हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

कोलकाता की टीम तीसरी बार बनी IPL की विजेता, फाइनल में हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

by Rakesh Pandey
KKR Wins IPL 2024 Trophy
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चेन्नई/KKR Wins IPL 2024 Trophy: कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL-2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। कोलकाता की टीम इस लीग में तीसरी बार चैंपियन बनी है। टीम ने 10 साल बाद खिताब जीता है। पिछली बार कोलकाता 2014 में चैंपियन बनी थी। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो गलत साबित हुआ और हैदराबाद की टीम 113 पर सिमट गई थी। इस लक्ष्य को कोलकाता ने 10.3 ओवर में हासिल कर लिया था।

KKR Wins IPL 2024 Trophy: वेंकटेश अय्यर ने लगाया अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर और गुरबाज अहमद की अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत मैच जीत लिया। कोलकाता ने रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया और किसी भी समय पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को हावी होने नहीं दिया। कोलकाता ने इससे पहले अपना अंतिम खिताब 2014 सीजन में पंजाब किंग्स को हराकर जीता था और अब 10 साल बाद टीम ने फिर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। वेंकटेश अय्यर ने शानदार अर्धशतक जड़ा। वेंकटेश 52 रन बनाकर नाबाद रहे।

KKR Wins IPL 2024 Trophy: रसेल को मिली तीन सफलता

इस मैच में केकेआर की तरफ से रसेल ने तीन विकेट चटकाए। हर्षित राणा और मिचेल स्टार्क को 2-2 विकेट मिले। हैदराबाद की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने सर्वाधिक 24 रन की पारी खेली। मार्करम ने 20 रन का योगदान दिया।

 

Read also:- T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप के लिए इंडिया टीम न्यूयॉर्क रवाना, एयरपोर्ट पर नजर नहीं आए कोहली व पांड्या

Related Articles