सेंट्रल डेस्क/100 Most Influential Companies: मशहूर अमेरिकी मैगजीन टाइम ने 2024 की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट जारी की है। इसमें भारत की तीन कंपनियों को भी शामिल किया गया है। टाइम मैगजीन की टॉप-100 कंपनियों की सूची में भारत की जिन कंपनियों के नाम को शामिल किया गया है उनमें मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल है। रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप करीब 20 लाख करोड़ रुपये है।
100 Most Influential Companies: रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा भारत की दो और कंपनियां भी सूची में
टाइम मैगजीन की टॉप-100 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा भारत की दो और कंपनियों को शामिल किया गया है। इनमें टाटा ग्रुप के अलावा कोरोनारोधी वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का नाम भी शामिल है।
100 Most Influential Companies: The TIME Magazine ने की भारत की कंपनियों की तारीफ
टाइम मैगजीन ने टॉप-100 में शामिल भारत की तीनों कंपनियों की तारीफ में काफी कुछ उल्लेख किया है। The TIME मैगजीन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बताते हुए कहा कि मुकेश अंबानी की लीडरशिप में कंपनी रिटेल, टेलीकॉम और एनर्जी सेक्टर में झंडे गाड़ रही है। वही मैगजीन ने सीरम इंस्टीट्यूट को दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी में सीरम की बनाई वैक्सीन ने लाखों जिंदगियां बचाईं। इसके अलावा टाइम ने टाटा ग्रुप की तारीफ करते हुए देश की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक बताया। यह भी कहा कि टाटा ग्रुप की भागीदारी हर एक सेक्टर में है।
100 Most Influential Companies: इन कैटगरी में बांटा गया है लिस्ट
वही The TIME की इस लिस्ट को 5 कैटेगरी में बांटा गया है। इसमें लीडर्स, डिसरप्टर्स, इनोवेटर्स, टाइटन्स और पायनियर्स शामिल हैं। रिलायंस और टाटा ग्रुप को टाइटन्स कैटेगरी में स्थान मिला है। जबकि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को पायनियर्स कैटेगरी के लिए चुना गया है। प्रत्येक कैटेगरी में 20 कंपनियों को शामिल किया गया है।
Read also:- कानून के तहत ही होगी निलंबित सांसद प्रज्वल पर कार्रवाई : कर्नाटक के गृह मंत्री