नई दल्ली : Lok Sabha Election Result: लगातार दो बार लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा बहुमत देनेवाली जनता ने इस बार चौंकाने वाला जनादेश दिया है। अकेले भाजपा बहुमत के लिए जरूरी 272 सीटों तक तो नहीं पहुंच पाई लेकिन एनडीए गठबंधन को सरकार बनाने के लिए जनादेश जरूर दे दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। बताया जाता है कि जल्द ही मोदी नई सरकार गठन करने के लिए दावा पेश करेंगे। मोदी ने प्रमुख सहयोगी दलों के नेता नीतीश कुमार और चंद्राबाबू नायडू को बातचीत के लिए बुलाया भी है।
Lok Sabha Election Result: मोदी के आवास पर होगी बैठक
आज दोपहर केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होनेवाली है। इस बैठक में चुनाव नतीजों का जायजा लिया जाएगा। वैसे तो लोकसभा का वर्तमान कार्यकाल 16 जून को समाप्त होनेवाला है लेकिन इस बैठक में मौजूदा लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की जा सकती है। यह बैठक नरेंद्र मोदी ने लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर बुलाई है।
जदयू व तेदेपा ने कहा- राजग व मोदी के साथ एनडीए (राजग) के दो प्रमुख सहयोगी दल चंद्राबाबू नायडू की तेलुगु देसम पार्टी और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड हैं। इन दोनों पार्टियों ने खुलकर यह स्पष्ट कर दिया है कि वे राजग व मोदी के साथ हैं और साथ ही बने रहेंगे। विपक्षी दलों की ओर से इन दोनों पार्टियों पर डोरे डाले जाने के बीस इन पार्टियों का यह स्टेटमेंट काफी अहम माना जा रहा है।
Lok Sabha Election Result:शाम को होगी एनडीए की बैठक
आज शाम को एनडीए गठबंधन की बैठक होगी। इस बैठक में तेलुगु देसम पार्टी के चंद्राबाबू नायडू और जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख नीतीश कुमार शामिल होंगे। नीतीश कुमार दोहपर के समय विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए। उसी विमान में राजद नेता तेजस्वी यादव भी बैठे थे। वे इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए हैं। एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए चिराग पासवान भी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। एनडीए की बैठक में सत्ता के पावर शेयरिंग पर भी चर्चा होने की संभावना है।
Lok Sabha Election Result: मोदी करेंगे नेहरू के रिकार्ड की बराबरी
भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगियों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर गई है। ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी जल्द ही तीसरी बार शपथ लेंगे। इसके साथ ही मोदी देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने के रिकार्ड की बराबरी कर लेंगे।