

खेल डेस्क: Bangladesh beat Sri Lanka: अमेरिका और वेस्ट इंडीज की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे टी20 विश्वकप क्रिकेट में एक और उलटफेर हुआ है। इस मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को दो विकेट पराजित कर दिया।

Bangladesh beat Sri Lanka: लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने झटके तीन विकेट
बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतने के बाद फील्डिंग को चुना। बांग्लादेश की बॉलिंग की शुरुआत अच्छी रही। लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने केवल 22 रन देकर तीन विकेट झटके। बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका की टीम को 20 ओवर में 124 रन के स्कोर पर रोक दिया। मुस्तफिजुर रहमान ने 17 रन देकर तीन विकेट और तस्कीन अहमद ने 25 रन देकर दो विकेट झटके।

Bangladesh beat Sri Lanka:श्रीलंका के ओपनर पथुम निसंका ने बनाए 47 रन
श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज पथुम निसंका ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 28 गेंद खेलते हुए 47 रन का योगदान दिया। श्रीलंका टीम का कोई अन्य बल्लेबाज कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सका और टीम नौ विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सकी।

Bangladesh beat Sri Lanka:तौहीद ने खेली धुंआधार पारी
श्रीलंका के 124 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत अच्छी रही। तौहीद हृदय ने धुंआधार पारी खेली। उन्होंने चार छक्के और एक चौके की मदद से 20 गेंदों पर 40 रन बना डाले। महमदुल्लाह 13 गेंदों में 16 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इस प्रकार बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका को दो विकेट से पराजित कर दिया।
Bangladesh beat Sri Lanka:साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड, बांग्लादेश के दो-दो अंक
श्रीलंका पर इस जीत के साथ ही बांग्लादेश के दो अंक हो गए हैं। अबतक के प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो ग्रुप डी में शामिल बांग्लादेश, नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के दो-दो अंक हो गए हैं। ग्रुप डी में शामिल श्रीलंका और नेपाल का अभी तक खाता भी नहीं खुला है।
Read Also-T20 Cricket World Cup में एक और उलटफेर, अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया
