जमशेदपुर/Kolhan University Admission: कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों में यूजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची सोमवार को जारी होगी और इसके साथ ही दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 4 जुलाई है। इस बार चार वर्षीय यूजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को कुल 24,095 छात्रों ने आवेदन दिया था। इसमें 34 आवेदन को तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया।
कुल 24,061 छात्रों के आवेदन मान्य किए गए। सबसे अधिक 2,724 आवेदन टाटा कॉलेज चाईबासा और सबसे कम 2 आवेदन जीआईआईटी प्रोफेशनल कॉलेज के लिए आए। अंगीभूत कॉलेजों में इस बार भी सबसे कम नामांकन 11 फॉर्म डिग्री कॉलेज खरसावां के लिए भरा गया है।
अगर आंकड़े पर नजर डालें तो पिछले तीन सालों में इस बार सबसे कम आवेदन फॉर्म भरा गया है। पिछले वर्ष जहां 27 हजार फॉर्म भरा गया था, वहीं 2022 में 30 हजार फॉर्म भरा गया था। जबकि इस बार सिर्फ 24095 छात्रों ने ही फॉर्म भरा है।
Kolhan University Admission: हेल्प डेस्क भी सक्रिय
एडमिशन को लेकर केयू के सभी कालेजों में हेल्प डेस्क भी सक्रिय कर दिया गया है। जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमर सिंह व नामांकन प्रभारी डॉ. अशोक कुमार रवानी की ओर से इस संबंध में सूचना सार्वजनिक की गई है। जारी सूचना के अनुसार हेल्प डेस्क कमरा संख्या 12 कार्यरत रहेगा। यहां छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी होने पर नीरज कुमार नाग व मो. शाहनवाज अहमद से सुबह 10.30 बजे से अपराहन 2 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। कॉलेज की वेबसाइट पर प्रथम मेधा सूची अपलोड कर दी गई है।
Kolhan University Admission: किस कॉलेज में कितने आवेदन आए
कॉलेज का नाम आवेदन
वीर अर्जुन सिंह कॉलेज सोनुआ 50
एक्सआईटीई गम्हरिया 54
ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर 1947
टाटा कॉलेज चाईबासा 2724
संत अगस्टीन कॉलेज मनोहरपुर 224
रंभा कालेज गितिलता 22
पटमदा डिग्री कॉलेज, जल्ला 370
मिसेज केएमपीएम वोकेशनल बिष्टुपुर 24
एसआरकेएम डिग्री कॉलेज चाकुलिया 62
एसबी कॉलेज चांडिल 1864
माडल महाविद्यालय खरसावां 114
एमबीएनएस इंस्टीट्यूट जमशेदपुर 06
महिला महाविद्यालय सरायकेला 115
महिला कॉलेज चाईबासा 1192
एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर 2381
करीम सिटी कालेज जमशेदपुर 847
केएस कॉलेज सरायकेला 1572
वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर 833
जमशेदपुर को-अॉपरेटिव कॉलेज 1394
जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर 1952
जेकेएस कॉलेज मानगो 163
जेकेएम कॉलेज आफ मैनेजमेंट शालबनी 226
जीआईआईटी प्रोफेशनल कालेज 02
घाटशिला कॉलेज घाटशिला 2721
जीसी जैन कालेज चाईबासा 392
डिग्री कॉलेज मनोहरपुर 139
डिग्री कॉलेज कुमारडुंगी 232
डिग्री कॉलेज खरसावां 11
डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर 389
बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा 854
बीडीएसएल महिला कॉलेज घाटशिला 114
एजेके कॉलेज चाकुलिया 20
एबीएम कॉलेज जमशेदपुर 902
Kolhan University Admission: एडमिशन की प्रमुख तिथि इस प्रकार है
पहली मेधा सूची का प्रकाशन: 24 जून
पहली मेघा सूची से नामांकन: 24 जून से 4 जुलाई
दूसरी मेधा सूची का प्रकाशन: 6 जुलाई
दूसरी सूची से नामांकन : 6 जुलाई से 11 जुलाई
तीसरी सूची का प्रकाशन: 12 जुलाई
तीसरी सूची से नामांकन : 12 जुलाई से 16 जुलाई