Home » Hariyali Teej 2024 : हरियाली तीज 7 को, 9 अगस्त को मनाई जाएगी नाग पंचमी

Hariyali Teej 2024 : हरियाली तीज 7 को, 9 अगस्त को मनाई जाएगी नाग पंचमी

by Rakesh Pandey
Hariyali Teej
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Hariyali Teej 2024 : सावन के पावन माह में भगवान शिव के साथ ही माता पार्वती की पूजा का भी विशेष महत्व है। मान्यता है कि सावन के माह में भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। सावन माह में अनेक व्रत एवं त्योहार भी मनाए जाते हैं। इस बार सावन में हरियाली तीज 7 अगस्त को मनाया जाएगा, तो वहीं 9 अगस्त को नाग पंचमी के अवसर पर पूजा अर्चना की जाएगी।

Hariyali Teej 2024 : माता पार्वती देती हैं आशीर्वाद

सावन माह में पड़ने वाला हरियाली तीज इस वर्ष 7 अगस्त को है। इस दिन भगवान शिव के साथ मां पार्वती की पूजा भी विशेष फलदायी है। हरियाली तीज के अवसर पर भगवान शंकर का जलाभिषेक और विधिवत पूजा- अर्चना करने के साथ ही सुहागन स्त्रियां पार्वती माता का भी आशीर्वाद प्राप्त करती हैं।

Hariyali Teej 2024 : व्रत कथा का विशेष महत्व

इस अवसर पर महिलाएं हरितालिका तीज व्रत- कथा का श्रवण करती हैं। जिस प्रकार मां गौरी ने शिव जी के लिए कठिन तप किया था और उन्हें वर के रूप में पाया। इसी प्रकार सुहागन स्त्रियां माता पार्वती जैसे अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मांगती हैं।

Hariyali Teej 2024 : सुहाग की वस्तुएं करें दान

हरियाली तीज पर शिव- पार्वती जी की पूजा के साथ-साथ श्रृंगार की वस्तुओं का दान करने का भी अपना एक अलग महत्व है। इस दिन महिलाएं मां पार्वती को श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करने के साथ ही, अपनी इच्छा एवं शक्ति अनुसार अन्य सुहागन स्त्रियों को श्रृंगार की वस्तुएं दान में देती हैं। श्रृंगार सुहाग का प्रतीक होता है, माना जाता है कि इस दिन श्रृंगार की वस्तुएंव दान करने से स्त्री का सुहाग हमेशा अजर- अमर बना रहता है।

Hariyali Teej 2024 : नाग पंचमी का महत्व

इस वर्ष नाग पंचमी 9 अगस्त को मनाई जाएगी। नाग अथवा सर्प भगवान भोलेनाथ के गले में लिपटा रहता है, इसलिए सावन माह में नाग पंचमी का भी विशेष महत्व है। नाग पंचमी के अवसर पर शिवालय में शिवलिंग पर स्थापित नाग के स्वरूप की पूजा करनी चाहिए। यदि घर पर पूजा कर रहे हैं तो, नाग देवता के चित्र अथवा प्रतीकात्मक स्वरूप का विधिवत पूजन करना चाहिए।

Read Also-Sawan Somwar 2024 : सावन की तीसरी सोमवारी पर शिवालियों में उमड़ी भक्तों की भीड़, बोल बम… हर हर महादेव…के लग रहे जयकारे

Related Articles