बोकारो : Bokaro School Auto Accident : यह बात तो बार-बार सामने आ रही है कि बच्चों को स्कूल ले जानेवाले वालन सुरक्षित नहीं हैं लेकिन बच्चे सुरक्षित रहें, इस ओर किसी जिम्मेदार का ध्यान नहीं जा रहा है। बोकारो में एक बार फिर बच्चों से भरे आटो के पलट जाने से नौ छात्र घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Bokaro School Auto Accident : संत जेवियर जा रहा था ऑटो, कैंप दो मोड़ पर हुई दुर्घटना
यह दुर्घटना बुधवार की सुबह-सुबह बोकारो के कैंप -दो मोड़ के समीप हुई। आटो चालक 9 बच्चों को लेकर संत जेवियर स्कूल जा रहा था। कैंप दो मोड़ के पास दूसरी ओर से अचानक एक बाइक सवार सामने आ गया। ऑटो चालक ने उस बाइक सवार को बचाने का प्रयास करते हुए जोरदार ब्रेक लगाई। उस समय ऑटो भी गति में था। अचानक ब्रेक लगाने से ऑटो पलट गया और उसमें सवार सभी नौ छात्र घायल हो गए।
Bokaro School Auto Accident : स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाए गए घायल
ऑटो के पलटते ही उसमें सवार सभी नौ छात्र सड़क पर इधर-उधर गिर गए। एक दो छात्र ऑटो से दब भी गए। 11 कक्षा में पढ़नेवाला छात्र सिद्धार्थ कुमार इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ है। स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सभी बच्चों को पास के सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सक का कहना है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।
Bokaro School Auto Accident : शिवशक्ति नगर का रहनेवाला है छात्र सिद्धार्थ
इस दुर्घटना में सबसे अधिक चोट सिद्धार्थ कुमार को लगी है। 11वीं कक्षा में पढ़नेवाला यह छात्र बोकारो चास के शिवशक्ति नगर कॉलोनी का रहनेवाला है। सिद्धार्थ के पिता संजीत कुमार जोधाडीह मोड़ में दुकान चलाते हैं जबकि मां प्रियंका गुप्ता गृहणी है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सभी बच्चों के अभिभावक अस्पताल पहुंच गए। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
Read Also-Jamshedpur Crime News : कदमा में टाटा स्टील कर्मी पर फायरिंग, पीठ में लगी गोली