Home » Rajya Sabha By Election 2024 : राज्यसभा की 12 सीटों के लिए 3 सितंबर को उपचुनाव, चुनाव आयोग ने जारी किया कार्यक्रम

Rajya Sabha By Election 2024 : राज्यसभा की 12 सीटों के लिए 3 सितंबर को उपचुनाव, चुनाव आयोग ने जारी किया कार्यक्रम

by Rakesh Pandey
Rajya Sabha By Election 2024
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क :  Rajya Sabha By Election 2024 : राज्यसभा की 12 सीटों के लिए 3 सितंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे। देश के नौ राज्यों की इन 12 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग ने बुधवार को कार्यक्रम का एलान कर दिया। तारीखों की घोषणा के साथ ही अब राजनीतिक दल जीत का फार्मूला निकालने में जुट गए हैं।

10 सीटों पर कड़े मुकाबले की है संभावना राज्यसभा के लिए इन 12 सीटों पर जीत किसकी होगी ये तो 3 सितंबर को पता लगेगा लेकिन इन 12 सीटों में से करीब 10 पर कड़े मुकाबले की बात कही जा रही है। हालांकि कुछ सीटों पर कांग्रेस का तो कुछ पर बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

Rajya Sabha By Election 2024: कहां, कितनी सीटें

बता दें कि महाराष्ट्र में राज्यसभा की 2 सीटें, बिहार में 2, असम में 2, त्रिपुरा में 1, हरियाणा में 1, राजस्थान में 1, मध्य प्रदेश में 1, ओडिशा में 1 और तेलंगाना में 1 सीट खाली है। वहीं इन खाली सीटों में 10 ऐसी सीट हैं जो उच्च सदन के सदस्यों के लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद खाली हुई हैं। तेलंगाना और ओडिशा से एक-एक राज्यसभा सदस्य ने अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर दूसरी पार्टी ज्वाइन की इसलिए सीटें खाली हैं।

Rajya Sabha By Election 2024: मध्य प्रदेश और त्रिपुरा में बीजेपी मजबूत

बात लोकसभा चुनाव की हो या विधानसभा चुनाव की हो, जिस तरह से मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अब तक प्रदर्शन किया है, उससे साफ है कि यहां भी बीजेपी एकतरफा जीत दर्ज करते हुए एक सीट फिर से जीत दर्ज कर लेगी। इसके अलावा त्रिपुरा में भी बीजेपी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

Rajya Sabha By Election 2024: असम में भी एकतरफा मुकाबले की चर्चा

बताया जा रहा है की बीजेपी असम में अभी काफी मजबूत स्थिति में नजर आती है। वहीं इसके अलावा पिछली बार भी दोनों सीटों पर उसी का कब्जा था। ऐसे में एक्सपर्ट कह रहे हैं कि इस बार भी असम की दोनों सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कर सकती है।

Rajya Sabha By Election 2024 : महाराष्ट्र और बिहार में कड़ी टक्कर

महाराष्ट्र और बिहार की बात करें तो यहां कड़े मुकाबले की उम्मीद है। वहीं पिछली बार बिहार में एक सीट पर आरजेडी और एक पर बीजेपी को जीत मिली थी। इस बार भी काफी कड़ा मुकालब हो सकता है। वजह है विपक्षी दलों के पास भी पर्याप्त सीट होना।

Rajya Sabha Election 2024: हरियाणा में हैं कठिन मुकाबला

हालांकि सभी राज्यों में से हरियाणा में ही सबसे कठिन मुकाबला माना जा रहा है। बता दें कि 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में अब 87 सदस्य हैं। पार्टी के हिसाब से देखें तो भाजपा के पास 41 विधायक हैं। इनके अलावा दो विधायकों निर्दलीय नयन पाल रावत और हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा का भी भाजपा को समर्थन है। बीजेपी के पास कुल 44 विधायकों का समर्थन है।

वहीं विपक्ष को देखे तो उनके पास 43 विधायक हैं। इनमें कांग्रेस के पास 28 विधायक, जननायक जनता पार्टी के पास 10 और तीन निर्दलीय रणधीर गोलान, धर्म पाल गोंदर और सोमवीर सांगवान, चौथे निर्दलीय बलराज कुंडू और इंडियन नेशनल लोकदल के अभय चौटाला शामिल हैं।

Read Also-Amrit Lal Meena : राजस्थान के विधायक अमृतलाल मीणा की हार्ट अटैक से मौत, भाजपा में शोक की लहर

Related Articles