Home » Monkey Pox and Chandipura Virus : मंकी पाक्स और चांदीपुरा वायरस को लेकर निजी लैब व अस्पतालों को अलर्ट जारी

Monkey Pox and Chandipura Virus : मंकी पाक्स और चांदीपुरा वायरस को लेकर निजी लैब व अस्पतालों को अलर्ट जारी

by Rakesh Pandey
Monkey Pox and Chandipura Virus
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : Monkey Pox and Chandipura Virus : इस मौसम में मंकी पाक्स और चांदीपुरा वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य अलर्ट मोड पर है। जिसके बाद रांची में इस बीमारी से सावधानी बरतने के लिए सिविल सर्जन ने अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद सभी निजी लैब से लेकर सभी अस्पतालों को इस बीमारी से पीड़ित मरीज के मिलने पर तुरंत सूचना देने का निर्देश दिया गया है।

इस जानलेवा बीमारी के साथ-साथ जीका वायरस को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। सिविल सर्जन डा. प्रभात कुमार बताते हैं कि अभी तक इस वायरस से कोई भी मरीज नहीं मिला है, लेकिन इस मौसम में इस तरह के वायरस के बढ़ने का खतरा बना रहता है।

पड़ोसी राज्य में से मध्य प्रदेश के साथ-साथ गुजरात में भी चांदीपुरा वायरस से कई लोग बीमार पड़ रहे हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अभी से ही सावधानी बरत रहा है और सभी जांच लैब व अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। मालूम हो कि मंकी पाक्स वायरस के मरीज केरल के कुछ जगहों पर मिले है, जबकि पाकिस्तान देश में मंकी पाक्स का कहर देखा जा रहा है।

Monkey Pox and Chandipura Virus : सभी सीएचसी, पीएचसी को सतर्कता बरतने का निर्देश

सिविल सर्जन ने बताया कि ऐसे में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। जिले में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस वायरस को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों को विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है। वहां के प्रभारियों को इसकी जानकारी दी गई है। जिले के सभी अनुमंडल अस्पताल के साथ-साथ सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) और पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) प्रभारियों को सतर्कता बरतने को कहा गया है। संदिग्ध मरीज मिलने पर तुरंत ही सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।

Monkey Pox and Chandipura Virus : आइडीएसपी को हर सप्ताह देना है रिपोर्ट

मंकी पाक्स, चांदीपुरा वायरस की रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसमें स्वास्थ्य अधिकारियों को एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आइडीएसपी) के तहत हर सप्ताह अपनी रिपोर्ट देनी है। जिसमें यह बताया जाएगा कि अभी तक किसी भी क्षेत्र में इन वायरस से कोई संक्रमित पाया गया है या नहीं और अभी तक क्या स्थिति है। इसके अलावा जिला सर्विलांस विभाग की ओर से शहर के सभी निजी व सरकारी अस्पतालों पर निगरानी रखी जा रही है। साथ ही इन्हें सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। निर्देश में कहा गया है कि कोई संदिग्ध मरीज आए तो इसकी सूचना तत्काल विभाग को दें।

Monkey Pox and Chandipura Virus : क्या है मंकी पाक्स वायरस

मंकी पाक्स एक संक्रामक रोग है जो संक्रमित जानवरों के वायरस से मनुष्यों में फैलता है। इसके अलावा यह शारीरिक संपर्क के माध्यम से भी मनुष्य से मनुष्य में फैल सकता है। इस बीमारी में चेचक की तरह कई दाने त्वचा में घाव की तरह हो जाते हैं, जिसमें आमतौर पर चेहरे, हाथों और पैर शामिल है। अभी तक जो मामले सामने आए हैं उसमें यह बच्चों में पाया गया है, पिछले वर्ष भी यहां मंकी पाक्स के मरीजों की पहचान हुई थी, हालांकि इससे किसी की अभी तक यहां मौत नहीं हुई है।

Monkey Pox and Chandipura Virus : मंकी पाक्स के लक्षण

– तेज ठंड लगकर बुखार आना

– तेज सिर दर्द होना
– अत्यधिक थकान

– चेचक जैसे लक्षण के साथ लाल चकत्ते पड़ना और घाव में बदल जाना

Monkey Pox and Chandipura Virus : मंकी पाक्स से बचाव के उपाए

– बंदरों के संपर्क में आने से बचें

– संभव हो तो अन्य जानवरों से भी दूरी बनाकर रहें
– घरों में सफाई का विशेष ध्यान रखें, सेनिटाइज करते रहें

– बच्चों को विशेष रूप से सतर्कता बरतने को कहे

Monkey Pox and Chandipura Virus : क्या है चांदीपुरा वायरस

चांदीपुरा संक्रमण बारिश के मौसम में देखने को मिलता है। यह संक्रमित रोग मक्खी, मच्छर के काटने से होता है। नौ माह के बच्चे से लेकर 14 वर्ष की उम्र के बच्चों में यह संक्रमण पाया जाता है। खास तौर पर यह ग्रामीण क्षेत्रों में इस वायरस का संक्रमण ज्यादा देखने को मिलता है।

Monkey Pox and Chandipura Virus : चांदीपुर वायरस के लक्षण

– तेज बुखार के साथ फ्लू और एंसेफलाइटिस (मस्तिष्क का सूजन)
– दौरे पड़ना

– दस्त, उल्टी
– सिर दर्द और ऐंठन

Monkey Pox and Chandipura Virus : चांदीपुरा से बचाव के उपाए

– अपने आसपास कीटनाशक का छीड़काव करें, गंदगी न रहने दें, सफाई बरतें
– बच्चों को कीट-पतंग या मच्छर से बचाने के लिए फुल स्लीव्स के कपड़े ही पहनाए

– पालतू जानवर के अधिक संपर्क में रहने से बचें
– दस्ताने व मास्क का प्रयोग करें

Monkey Pox and Chandipura Virus : बच्चे हो रहे डेंगू से बीमार

इस बारिश के मौसम में अभी राजधानी में सबसे अधिक डेंगू से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। निजी पल्स अस्पताल में सबसे अधिक डेंगू से पीड़ित मरीजों का इलाज हो रहा है। इन मरीजों में सबसे अधिक मामले बरियातू क्षेत्र से हैं। जबकि रिम्स में कई ऐसे डेंगू के मरीज इलाज कराने पहुंचे जिनका इलाज फिलहाल घर पर ही हो रहा है। अभी रिम्स में फिलहाल दो मरीज डेंगू से पीड़ित हैं जिनका इलाज चल रहा है। जिसमें एक मरीज कोकर क्षेत्र से है।

Monkey Pox and Chandipura Virus : चिकनपाक्स के भी मरीज बढ़ रहे हैं

अभी अन्य वायरस संक्रमणों में से चिकन पाक्स के मरीजों की भी संख्या बढ़ रही है। हालांकि बच्चों में समय पर वैक्सीनेशन होने की वजह से यह आठ से 10 दिनों में ठीक भी हो जा रहा है। रिम्स के डा. अभिषेक बताते हैं कि चिकन पाक्स के मामले आ रहे हैं लेकिन इसमें अधिक चिंता की बात नहीं है, जबकि बच्चों में डेंगू के मामले चिंताजनक है। ऐसे में लोगों को सफाई का महत्व जानना होगा और अपने घरों में या आसपास जल जमाव न होने दें। घर के अंदर भी कूलर, गमला व अन्य सामान में पानी जमने न दें, उसकी सफाई करें। डेंगू का लार्वा इन्हीं साफ पानी में पनपता है, जिससे डेंगू के मच्छर पैदा होते हैं।

Read Also- पुणे में जीका वायरस के 6 मामले मिले, जानें इस बीमारी के बारे में

Related Articles