Home » Pakistani Christian : गोवा में पहले पाकिस्तानी ईसाई नागरिक को मिली भारतीय नागरिकता, जानें क्या कहा

Pakistani Christian : गोवा में पहले पाकिस्तानी ईसाई नागरिक को मिली भारतीय नागरिकता, जानें क्या कहा

by Rakesh Pandey
Pakistani Christian Person Gets Indian Citizenship Under Caa
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Pakistani Christian Person Gets Indian Citizenship Under Caa : गोवा राज्य में एक पाकिस्तानी वरिष्ठ ईसाई नागरिक को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यह नागरिकता प्रमाणपत्र प्रदान किया। गोवा राज्य में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत नागरिकता प्राप्त करने वाले वह पहले नागरिक हैं।

Pakistani Christian Person Gets Indian Citizenship Under Caa : प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री को दिया धन्यवाद

भारत में नागरिकता संशोधन अधिनियम के लागू होने के बाद, गोवा राज्य में जोसेफ फ्रांसिस ए परेरा को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई। यह नागरिकता प्रमाणपत्र उन्हें गोवा के मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है।

Pakistani Christian Person Gets Indian Citizenship Under Caa : पत्नी पहले से हैं भारतीय नागरिक

भारतीय नागरिकता प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को CAA लागू करने के लिए धन्यवाद दिया। CAA के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन देने के एक माह के भीतर ही उन्हें नागरिकता मिल गई। यहां बता दें कि उनकी पत्नी मार्था परेरा पहले से ही भारतीय नागरिक हैं।

Pakistani Christian Person Gets Indian Citizenship Under Caa : क्या कहा भारत की नागरिकता मिलने पर

भारत की नागरिकता मिलने पर उन्होंने कहा कि वर्ष 1960 में पाकिस्तान गया था और वहां मैंने अपनी शिक्षा पूरी की। मुझे बहरीन में 37 साल काम करने का मौका मिला। 2013 में सेवानिवृत्त के बाद मैं गोवा आ गया था और उसी समय से मैं अपने परिवार के साथ यहां रह रहा हूं। पाकिस्तान में बहुत सारे लोग हैं, लेकिन मैं वहां नहीं गया। मेरी पिछली यात्रा 1979 में हुई थी। जब मैं वहां स्कूली शिक्षा पूरी कर रहा था तो मैंने बहुत चुनौती पूर्ण समय देखा। वहां नौकरी के अवसर नहीं थे।

Read Also –Kolkata Doctor Rape Case : कोलकाता रेप कांड पर पहली बार बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, कहा ‘मैं इस घटना से भयभीत हूं’

Related Articles