रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को होने वाला जमशेदपुर दौरा रद्द हो गया है। कार्यक्रम को कैंसिल करने का फैसला खराब मौसम को देखते हुए लिया गया है। हालांकि, पीएम रांची पहुंच चुके हैं जहां से उन्होंने 10:40 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअल मोड में हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दी है।
खराब मौसम की वजह से भले ही प्रधानमंत्री का जमशेदपुर दौरा रोकना पड़ा पर इससे जमशेदपुर को मिलने वाली सौगातों में किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ा है। प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन मोड में वंदे भारत को रवाना की और अब वे अन्य विकास योजनाओं का उद्घाटन ऑनलाइन करेंगे।

इधर, पीएम मोदी का कार्यक्रम रद्द होने से उनके समर्थक नाखुश नजर आ रहे है। सभी बारिश के बीच पीएम का इंतजार कर रहे थे। फिलहाल टाटानगर स्टेशन पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद हैं जो कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
इस बीच खबर ये भी है कि अगर मौसम में बदलाव हुआ तो पीएम 12 बजे तक जमशेदपुर आ सकते हैं। वे यहां बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में होने वाले कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। पीएम के सड़क मार्ग से जमशेदपुर निकलने की सूचना है।
Read Also- कल जमशेदपुर आ रहे हैं पीएम मोदी, सोनारी एयरपोर्ट से लेकर गोपाल मैदान तक, जानें पूरा शेड्यूल