दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म ‘पंजाब’95’ काफी समय से रिलीज के लिए अटकी हुई है। हनी त्रेहान द्वारा निर्देशित, सिख एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित फिल्म को सेंसर बोर्ड से अब तक हरी झंडी नहीं मिली है। इस मामले में ताजा अपडेट के मुताबिक अब सीबीएफसी ने फिल्म का टाइटल चेंज करने और कई बदलाव के 120 कट लगाने करने को कहा गया है।
मिड-डे की रिपोर्ट की मानें तो पंजाब’95 में 120 कट्स का सुझाव दिया गया है। इससे पहले जुलाई में इस फिल्म में 85 कट्स करने को कहा गया था। सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने रिव्यूइंग कमेटी के साथ फिल्म देखि और उसके बाद फिल्म में अंतिम बदलाव का सुझाव दिया है। हालांकि, फिल्म में कितने फाइनल कट्स हैं, ये कन्फर्म नहीं है।
फिल्म का टाइटल-किरदार का नाम बदलने का सुझाव
रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के टाइटल के साथ ही इसके अहम किरदार ‘खालरा’ का नाम बदलने को कहा गया है। सीबीएफसी के अनुसार, फिल्म के टाइटल में 95 होना, खालरा के ईयर ऑफ डेथ को बताता है। जबकि, कुछ खबरों के अनुसार खालरा सितंबर 1995 में लापता हो गया था और 10 साल बाद पंजाब पुलिस के छह अधिकारियों को उसकी हत्या के लिए जेल में डाल दिया गया था। सीबीएफसी के सुझाव में फिल्म का नाम ‘सतलज’ रखने को कहा गया है।
इतना ही नहीं, बल्कि फिल्म में गुरबानी दृश्य को काटने के लिए कहा गया है। यह भी निर्देश दिया गया है कि पंजाब और तरनतारन जिले का कोई भी उल्लेख नहीं होना चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज का प्रदर्शन और कनाडा या यूके का कोई भी संदर्भ फिल्म से पूरी तरह से हटाया जाना चाहिए। अगर फिल्म में ये सारे बदलाव किये जाते हैं तो पंजाब 95 को हफ्तेभर में मंजूरी मिल जाएगी।
सीबीएफसी से लड़ पड़े थे निर्देशक-निर्माता
कुछ रिपोर्ट्स ने बताया कि फिल्म निर्देशक हनी त्रेहान और प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने सीबीएफसी से ‘खालरा’ नाम को लेकर बहस भी कर ली। उनका तर्क था कि खालरा को सिख समुदाय एक शहीद के रूप में देखता है और उसका नाम हटाना न केवल उनके और उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे समुदाय के लिए अपमानजनक होगा।
2022 से चल रही है सर्टिफिकेशन की कोशिश
मालूम हो कि फिल्म को 2022 में सर्टिफिकेशन के लिए सीबीएफसी के सामने पेश किया गया था। सूत्र ने आगे बताया कि सेंसर बोर्ड की 22 कट्स की मांग के खिलाफ स्क्रूवाला ने अदालत में मामला भी दायर किया था। बाद में निर्माताओं ने ‘आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट’ करने का फैसला किया।
बहरहाल, फिल्म कब आएगी और क्या होगा इसका टाइटल, ये तो इसके रिलीज पर ही पता चलेगा। तब तक, दिलजीत दोसांझ के फैंस को अपने हीरो को एक और धमाकेदार रोल में देखने के लिए इन्तजार करना होगा।

