Home » Exclusive Bigg Boss 18: स्टोन एज में जाने को हो जाएं तैयार, देखें अंदर से कैसा दिखता है BB का घर?

Exclusive Bigg Boss 18: स्टोन एज में जाने को हो जाएं तैयार, देखें अंदर से कैसा दिखता है BB का घर?

शो को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता बरकरार है। यही वजह भी है कि शो शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। गूगल पर कंटेस्टेंट समेत घर की थीम को लेकर भी फैंस की लगातार इंक्वायरी देखने को मिल रही है।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

टेलीविजन जगत का मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो बिग बॉस 18 को लेकर दर्शक का इंतजार अब बस खत्म होने को है। बता दें, 6 अक्टूबर 2024 को रात 9 बजे कलर्स टीवी पर शुरू होने वाला है, जो हाई वोल्टेज ड्रामा और नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेंट से लबरेज है।

शो को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता बरकरार है। यही वजह भी है कि शो शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। गूगल पर कंटेस्टेंट समेत घर की थीम को लेकर भी फैंस की लगातार इंक्वायरी देखने को मिल रही है। ऐसे में फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए हम उन्हें Big Boss के घर की कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।

टाइम ट्रैवल कराता है Big Boss का घर

आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस 18 की थीम “टाइम का तांडव” है। उसी अनुसार घर की सजावट भी की गई है। शो का फ्यूचर वाला डिजाइन इस साल के कॉन्सेप्ट को दिखा रहा है। गार्डन एरिया की थीम ग्रीनरी और गांव जैसी है, जिसे डिजाइन ओमंग कुमार ने किया है।

गुफा के टेक्सचर ने निखारा लुक

घर की एंट्री को गुफा का टेक्सचर दिया गया है, जो कि बहुत ही सुंदर लग रहा है। सोफे से लेकर दीवारें सब में काफी माइनर आर्ट हैं, जो इसे एक ऐतिहासिक खूबसूरती प्रदान कर रहा है।

किचन पर दिया है काफी ध्यान

घर के किचन की खूबसूरती देखते ही बनती है। ब्राउन कलर कर्व टेक्सचर स्लेव और काफी सारे स्कल्पचर्स के साथ किचन को बखूबी सजाया गया है। सीलिंग पर काफी शो पीस टांगे गए हैं, और इसे भी गुफा के रूप में रखा गया है।

डाइनिंग की बात ही अलग है

इस बार बिग बॉस के घर में हर चीज काफी सोच समझ कर रखी गई है। डाइनिंग टेबल का टेक्सचर भी शीशे का है, जिसे कर्व डिजाइन में चुना गया है। मार्बल कवरिंग वाले चीयर्स इसकी खूबसूरती को और निखार रहे हैं। बता दें कि इस बार हॉल में एक बालकनी भी बनाई गई है, जहां बैठने का इंतजाम किया गया है।

टूटी हुई मूर्ति दे रही है डरावना लुक

इस घर के कोने में एक मूर्ति लगाई गई है, जिसमें सिर्फ चेहरा दिख रहा है और जिसकी आंखें बंद है। इस मूर्ति पर काफी क्रैक्स दिख रहे हैं, जो इसे थोड़ा भयावह बना रही है। वहीं साथ में ये थोड़ा स्टोन एज वाली लुक भी दे रही है, टाइम ट्रैवल के थीम के साथ बखूबी जा रही है।

Related Articles