Home » Jharkhand Assembly Elections 2024: राज्य में पहले चरण के मतदान की अधिसूचना जारी, नामांकन आरंभ

Jharkhand Assembly Elections 2024: राज्य में पहले चरण के मतदान की अधिसूचना जारी, नामांकन आरंभ

13 नवंबर को पूर्वी सिंहभूम के छह विधानसभा क्षेत्र में 1913 बूथों पर 18 लाख 73 हजार 589 मतदाता करेंगे मतदान

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण के मतदान की शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी। राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित विधानसभा सीटों पर पहले मतदान होना है। इसी क्रम में जिला समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने प्रेस वार्ता कर महत्वूर्ण जानकारी साझा की। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव भी उपस्थित थे।

मित्तल ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है। 25 अक्टूबर तक प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। 28 अक्टूबर को स्क्रूटनी की तिथि निर्धारित की गई है, जबकि 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। 13 नवंबर को मतदान एवं 23 नवंबर को मतगणना होगी। जिले में चिन्हित कुल 1145 पोलिंग स्टेशन के 1913 बूथ पर पहले चरण में 13 नवंबर को 18,73,589 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने बताया कि सुरक्षा एवं दूरी के मद्देनजर बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के कुछ मतदान केन्द्रों में सुबह 7:00 से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा। वहीं शेष मतदान केन्द्रों में सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा।

जिले के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की अवधि

  • बहरागोड़ा – 5 मतदान केन्द्रों (संख्या 9-11, 70, 88) में सुबह 7:00 से शाम 4:00 बजे तक, शेष 259 मतदान केन्द्रों में सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक।
  • घाटशिला : 23 मतदान केन्द्रों (संख्या 1, 26-28, 94, 96-98, 116, 117, 119-121, 179, 180, 184-186, 191, 223, 227, 228, 257) में सुबह 7:00 से शाम 4:00 बजे तक, शेष 268 मतदान केन्द्रों में सुबह 7:00 से शाम 5.00 बजे तक।
  • पोटका : 7 मतदान केन्द्रों (संख्या 271, 273, 274, 303, 306, 314, 318) में सुबह 7:00 से शाम 4:00 बजे तक तथा शेष 319 मतदान केन्द्रों में सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक।
  • जुगसलाई : 17 मतदान केन्द्रों (संख्या 49, 51, 52, 60, 62, 63, 127, 128, 139, 150-152, 155, 357, 367, 380, 381) में सुबह 7:00 से शाम 4:00 बजे तक एवं शेष 364 मतदान केन्द्रों में सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक।
  • जमशेदपुर पूर्वी : सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक।
  • जमशेदपुर पश्चिमी : सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक।

Read Also- झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 : NDA में सीटों पर बनी सहमति, जदयू के खाते में गयी जमशेदपुर पश्चिम सीट, सरयू राय की उम्मीदवारी लगभग तय

Related Articles