Home » ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए नियमों में बदलाव, जानें क्या होगा असर

ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए नियमों में बदलाव, जानें क्या होगा असर

15 नवंबर से ICICI बैंक अपने क्रेडिट कार्डधारकों के लिए कुछ अहम बदलाव करने जा रहा है। यह नियम एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, फ्यूल सरचार्ज वॉइवर, यूटिलिटी ट्रांजैक्शंस, और रिवॉर्ड पॉइंट्स से जुड़े हैं।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: अगर आपके पास ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है। 15 नवंबर से बैंक अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नियमों में बदलाव करने जा रहा है, जो आपके लिए प्रभावित कर सकते हैं। इनमें से कुछ बदलाव एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, फ्यूल सरचार्ज वॉइवर, यूटिलिटी ट्रांजैक्शंस, और रिवॉर्ड पॉइंट्स से जुड़े हैं। आइए, विस्तार से जानते हैं कि ये बदलाव किस प्रकार आपके क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को प्रभावित करेंगे।

  1. एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की लिमिट में बदलाव

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के धारकों के लिए अब एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस प्राप्त करने की शर्तें बदलने जा रही हैं। पहले जहां एक तिमाही में 35,000 रुपये खर्च करने पर यह सुविधा मिलती थी, अब 75,000 रुपये की खरीदारी पर ही आपको कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिलेगा। यह बदलाव 15 नवंबर से लागू हो जाएगा और इसका असर उन कार्ड होल्डर्स पर होगा, जो अक्सर एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा का लाभ उठाते हैं।

  1. फ्यूल सरचार्ज वॉइवर में बदलाव

फ्यूल खरीदारी पर सरचार्ज वॉइवर की सुविधा भी ICICI बैंक ने बदल दी है। अब हर महीने 50,000 रुपये तक के फ्यूल ट्रांजैक्शन पर क्रेडिट कार्ड धारकों को सरचार्ज में छूट मिलेगी। हालांकि, अगर आप ICICI के Exclusively Emerald Mastercard Metal Credit Card के धारक हैं, तो यह लिमिट 1 लाख रुपये तक होगी। इससे उच्च सीमा वाले कार्ड धारकों को ज्यादा लाभ होगा, जबकि सामान्य कार्ड होल्डर्स के लिए यह सीमा कम रहेगी।

  1. यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट पर रिवॉर्ड पॉइंट्स

बैंक ने यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट से जुड़ी नियमों में भी बदलाव किए हैं। प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स जैसे Rubix, Sapphire और Emerald पर हर महीने 80,000 रुपये तक के यूटिलिटी खर्च और इंश्योरेंस पेमेंट पर रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। वहीं, अन्य सामान्य कार्डों के लिए यह सीमा 40,000 रुपये तक होगी। यानि अब यदि आप इन कार्ड्स का उपयोग करके अपने यूटिलिटी बिल्स का भुगतान करते हैं, तो आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते रहेंगे, लेकिन यह लिमिट तय की जाएगी।

इसके अलावा, प्रीमियम कार्ड धारक यदि महीने में 40,000 रुपये तक ग्रॉसरी पर खर्च करते हैं, तो वे रिवॉर्ड पॉइंट्स कमा सकेंगे, जबकि अन्य कार्ड धारकों के लिए यह सीमा 20,000 रुपये रखी गई है।

  1. सप्लीमेंट्री कार्ड पर फीस

ICICI बैंक ने अपने सप्लीमेंट्री कार्ड धारकों के लिए भी एक बदलाव किया है। अब इन कार्ड होल्डर्स पर सालाना 199 रुपये की फीस लागू की जाएगी। यह फीस कार्ड के एनिवर्सरी मंथ स्टेटमेंट में जुड़ जाएगी। यह बदलाव 15 नवंबर से लागू होगा और अब सप्लीमेंट्री कार्ड धारकों को पहले से अधिक चार्ज देना होगा।

  1. थर्ड-पार्टी पेमेंट प्लेटफॉर्म पर चार्ज

अगर आप CRED, Paytm या MobiKwik जैसे थर्ड-पार्टी पेमेंट प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर यूटिलिटी पेमेंट करते हैं, तो अब आपको ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी का अतिरिक्त चार्ज चुकाना होगा। यह चार्ज 15 नवंबर से लागू होगा और उन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए है, जो इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल नियमित रूप से करते हैं।

  1. स्पा सर्विस की समाप्ति

ICICI बैंक ने अपने DreamFolks Card के जरिए मिलने वाली स्पा सर्विस को भी बंद करने का फैसला लिया है। अगर आप इस कार्ड के धारक थे और स्पा सर्विस का लाभ उठाते थे, तो अब यह सेवा उपलब्ध नहीं होगी। यह बदलाव भी 15 नवंबर से लागू होगा।

15 नवंबर से ICICI बैंक अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में कई अहम बदलाव करने जा रहा है। इनमें एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सीमा बढ़ाना, फ्यूल सरचार्ज में बदलाव, यूटिलिटी ट्रांजैक्शंस और रिवॉर्ड पॉइंट्स की नई सीमा, और सप्लीमेंट्री कार्ड पर शुल्क लागू करना शामिल है। इन बदलावों का सीधा असर उन लोगों पर पड़ेगा, जो ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं। इस बदलाव से पहले क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को अपनी रणनीति और खर्च के तरीके पर पुनः विचार करना होगा।

Read Also- Guruji Credit Card scheme; छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, पढ़ाई में पैसा नहीं बनेगा बाधक, झारखंड सरकार ने शुरू की ये योजना

Related Articles