बिजनेस डेस्क : पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन मंगलवार को बाजार ने जोरदार वापसी की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 828 अंकों की बड़ी छलांग लगाते हुए 78,000 के पार पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 249 अंकों की उछाल के साथ कारोबार करता नजर आया। सोमवार को बाजार गिरावट में बंद हुआ था, लेकिन मंगलवार को बाजार ने तगड़ी रफ्तार पकड़ ली।
सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल
मंगलवार को बाजार की शुरुआत हरे निशान से हुई और सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ 77,548 पर खुला। इसके बाद, कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स ने 828 अंकों की उछाल मारी और 78,108.58 तक पहुंच गया। निफ्टी भी सेंसेक्स से पीछे नहीं रहा और अपने पिछले बंद 23,453.80 के मुकाबले 237 अंकों की तेजी के साथ 23,690 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
सोमवार को बाजार में गिरावट
सोमवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती बढ़त के बाद दबाव में आ गए थे और अंत में सेंसेक्स 241 अंक गिरकर 77,339.01 पर और निफ्टी 78.90 अंक टूटकर 23,453.80 पर बंद हुआ था।
आज की तेजी में कौन से शेयर थे प्रमुख
मंगलवार को बाजार में 1789 कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी रही। टाटा ग्रुप की कंपनियों जैसे Trent, BPCL, Infosys, NTPC, और Adani Ports के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला। दूसरी ओर, Dr. Reddy’s Labs, Shriram Finance, SBI Life Insurance, Asian Paints, और JSW Steel के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
कौन से शेयरों में आई सबसे ज्यादा तेजी
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 29 ने तेजी दर्ज की। इनमें से सबसे ज्यादा रफ्तार मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में देखी गई।
लार्ज कैप : M&M (2.75%), Tata Motors (2.27%), Adani Ports (2.11%), TCS (1.80%)
मिडकैप : Zeel (6.23%), Suzlon (4.87%), Delhivery (3.74%), Federal Bank (3.57%)
स्मॉलकैप : PGEL (10.94%)
मंगलवार को बाजार में दिखी इस जोरदार तेजी ने निवेशकों को राहत दी है। विशेष रूप से टाटा मोटर्स, M&M और Adani Ports जैसे शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली, वहीं कुछ अन्य प्रमुख शेयरों में भी अच्छी बढ़त रही। आने वाले दिनों में निवेशकों को इन शेयरों पर नजर बनाए रखनी चाहिए।