Home » Bypoll Result: मतगणना जारी, उपचुनाव में हो रही किसकी बढ़त

Bypoll Result: मतगणना जारी, उपचुनाव में हो रही किसकी बढ़त

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो चुके हैं। दोनों ही राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। महाराष्ट्र में 288 सीटों का फैसला होगा, तो वहीं झारखंड में 81 सीटों का भाग्य आज तय होना है। एक और महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है, तो झारखंड में बीजेपी और जेएमएम के बीच कांटे की टक्कर जारी है।

दूसरी ओर, 23 नवंबर को ही उपचुनाव के भी नतीजे सामने आ रहे हैं। उपचुनाव असम, बिहार, छत्तीसगढ़, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मेघालय, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में कराए गए थे।

विधानसभा उपचुनाव को उत्तर प्रदेश में सेमीफाइनल कहा जा रहा है, जहां कुल 9 सीटों पर मुकाबला हुआ और काफी धांधली व पोलिंग बूथ पर बहस, गोली, डराने-धमकाने तक की खबरें आईं। कई पुलिस अधिकारियों को इस बाबत निलंबित भी किया गया। इसके बाद राजस्थान में 7, पश्चिम बंगाल में 6, असम में 5, पंजाब और बिहार में 4-4, कर्नाटक में 3 और केरल व मध्य प्रदेश में 2-2 सीटों पर मुकाबला हुआ, जबकि छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड और मेघायल में 1-1 सीटों पर चुनाव हुआ।

उत्तर प्रदेश के 9 सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। इन 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे थे। एग्जिट पोल ने बीजेपी के खाते में 7 सीटें आने का अनुमान लगाया है, तो वहीं सपा के खाते में 2 सीटें आ सकती है।

यूपी के करहल सीट पर बीजेपी पीछे चल रही है, जबकि वहां सपा आगे है। दूसरी ओर कुंदरकी सीट पर बीजेपी और सपा के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। लेकिन बीजेपी के विधायक इतने ओवर कॉन्फिडेंट हैं कि जीत से पहले ही विधायक बनने के पोस्टर पूरे इलाके में लगा दिए गए हैं। बीजेपी उम्मीदवार डॉ. रामवीर सिंह के विधायक बनने के कई पोस्टर सड़कों पर लग गए हैं।

पश्चिम बंगाल में टीएमसी 6 सीटों से आगे चल रही है। राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी आगे है और पंजाब उपचुनाव के नतीजों पर गौर फरमाएं, तो वहां बरनाला व गुरदासपुर से आम आदमी पार्टी आगे चल रही है। उत्तर प्रदेश के विवादित सीट मीरापुर में आरएलडी-बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे है। मध्य प्रदेश के बुधनी से बीजेपी आगे है और वायनाड की सीट पर प्रियंका गांधी भारी मतों से आगे चल रही है।

Related Articles