नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र में गौतम अडानी को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है। इस कारण सदन की कार्यवाही के बाधित होने का सिलसिला जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता व वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी आज मंगलवार को मोदी अडानी भाई-भाई…लिखा बैग लेकर संसद पहुंच गईं। प्रियंका गांधी द्वारा मोदी अडानी भाई-भाई.. लिखा बैग लाने पर उसे दिखाते हुए राहुल गांधी ने इसे क्यूट कहा। बैग में एक ओर मोदी तो दूसरी ओर अडानी की तस्वीर है।
सदन की कार्यवाही नहीं चल पाने को लेकर प्रियंका इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। कहा कि सरकार चर्चा नहीं चाहती, लिहाजा किसी ना किसी बहाने से सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल गांधी ने कांग्रेस सांसदों से कहा कि वे बहस और चर्चा में भाग लें। सभी अच्छी उपस्थिति सुनिश्चित करें। वे चाहते हैं कि सदन में बहस और मुद्दों पर चर्चा हो।
राहुल गांधी ने की बैठक
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस सांसदों की बैठक हुई। बैठक में सदन के भीतर पार्टी की रणनीति क्या होनी चाहिए इसे लेकर मंथन किया गया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुवाई में संसद की बैठक से पहले कांग्रेस के सांसद लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन में कांग्रेस के अलावा अन्य विपक्षी दल भी शामिल हो रहे हैं। काले रंग के झोले में मोदी-अडाणी का नाम छपवाना विपक्ष की ओर से जारी विरोध प्रदर्शनों की सीरीज का नया तरीका है।
एक ओर कैरिकेचर, दूसरी ओर नारा
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस, डीएमके, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), वाम दलों के सांसदों सहित अन्य सांसदों ने मकर द्वार की सीढ़ियों के सामने विरोध प्रदर्शन किया। ये सांसद काले रंग के ‘झोले’ लेकर आए थे, जिनके एक तरफ मोदी और अडाणी के कैरिकेचर छपे हुए थे तो दूसरी तरफ ‘मोदी अडाणी भाई-भाई’ लिखा हुआ था।