रांची : भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा के परिणाम में कई विसंगतियां सामने आई हैं, जिसके कारण परीक्षार्थियों के मन में शंका और गहरी हो गई है।
सीबीआई जांच की मांग
मंगलवार को सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मरांडी ने आरोप लगाया कि सीजीएल परीक्षा में लगातार एक ही तरीके से अभ्यर्थियों के उत्तीर्ण होने से छात्रों में गहरी असंतोष और शंका उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि लाखों छात्र परीक्षा में सीट बेचने के आरोप लगा रहे हैं, और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया कि छात्रों की संतुष्टि के लिए पूरी परीक्षा प्रक्रिया की सीबीआई जांच कराई जाए।
सड़क से सदन तक आवाज उठायेगी भाजपा
बाबूलाल मरांडी ने स्पष्ट किया कि भाजपा छात्र हित में सड़क से लेकर सदन तक इस गड़बड़ी और साजिश के खिलाफ मुखर आवाज उठाएगी। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता को सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई जांच अनिवार्य है।