Home » Chess Association: पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ की विशेष आमसभा का आयोजन

Chess Association: पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ की विशेष आमसभा का आयोजन

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now


चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ (Chess Association) की विशेष आमसभा का आयोजन रविवार को सीताराम रुंगटा रिक्रिएशन हॉल, टाउन क्लब में किया गया। इस सभा की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष जहांगीर आलम ने की। महासचिव बसंत खंडेलवाल ने पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि करते हुए सभा का कार्यभार संभाला और आगामी योजनाओं को प्रस्तुत किया।

विश्व चेस चैंपियनशिप के विजेता को दी बधाई


सभा में सर्वसम्मति से भारतीय शतरंज खिलाड़ी गुकेश डी को उनकी विश्व चेस चैंपियनशिप में उल्लेखनीय सफलता पर बधाई दी गई। उन्होंने मात्र 18 वर्ष की उम्र में चीन के ग्रैंडमास्टर डिंग लिरेन को हराकर नया इतिहास रचा।

आगामी प्रतियोगिताओं की रूपरेखा


सभा में पांचवीं नवीन कुमार सिन्हा मेमोरियल ऑल इंडिया ओपन रैपिड चेस प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा की गई। यह प्रतियोगिता 19 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, द्वितीय सीताराम रुंगटा चेस लीग 2024 का आयोजन 27 दिसंबर को रुंगटा गार्डन में किया जाएगा।

खिलाड़ियों और टीमों का चयन


चेस लीग के लिए खिलाड़ियों का चयन लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया। यह प्रक्रिया सभी टीम निरीक्षकों की उपस्थिति में आयोजित की गई। विभिन्न टीमों के कप्तान भी लॉटरी द्वारा चुने गए।

चयनित टीम और कप्तान:
रुंगटा स्टील: कमल किशोर देवनाथ
गृह लक्ष्मी सेल्स एंड मार्केटिंग: मनीष शर्मा
मूंदड़ा हॉस्पिटल: विश्वजीत चटर्जी
डीपीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन: राजेश कुमार
बियोंड टेंप्टेशन: मणिदीप मुखी
पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज: मणिदीप मुखी
प्रमुख उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
आमसभा में यशवंत सिंघल (रुंगटा स्टील), नितिन प्रकाश (गृह लक्ष्मी सेल्स एंड मार्केटिंग), राजकुमार ओझा (पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज), सोहनलाल मूंदड़ा (बियोंड टेंप्टेशन), दीपेंद्र प्रसाद साव (डीपीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन), और श्रीकांत मूंदड़ा (मूंदड़ा हॉस्पिटल) विशेष रूप से उपस्थित थे।

विशेष चर्चा और निर्णय


इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष नरेंद्र नाथ पांडे, राकेश बुधिया, अर्पित खिरवाल, और अन्य सदस्यों ने शतरंज को लेकर जिले में और अधिक प्रतियोगिताओं और प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन पर चर्चा की।

Also read- Garuda Purana : गरुड़ पुराण में मृत्यु के बाद आत्मा का 24 घंटे बाद घर लौटने का रहस्य

Related Articles