मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू जिले के जपला में हुई नर्तकी पूजा कुमारी उर्फ सावित्री की हत्या को लेकर पलामू पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मुख्य आरोपी नर्तकी के प्रेमी संदीप कुमार का नाम सामने आया है। यह हत्या प्रेम प्रसंग और लेन-देन के विवाद के कारण हुई थी, और इसके लिए बिहार के शूटर को सुपारी दी गई थी।
प्रेमी ने दी थी बिहार दी थी बिहार के शूटर को सुपारी
पलामू के एसपी रीष्मा रमेशन ने मंगलवार को पत्रकारों के समक्ष मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पूजा कुमारी और संदीप कुमार के बीच प्रेम संबंध थे। दोनों के बीच विवाद बढ़ने के बाद संदीप ने पूजा को रास्ते से हटाने के लिए बिहार के औरंगाबाद जिले के शूटर शुभम सिंह से संपर्क किया। शुभम ने इस हत्या को अंजाम देने के लिए पप्पू शर्मा, जो कि एक अपराधी है, से मदद ली।
आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
22 दिसंबर को पप्पू शर्मा और उसके साथी रवि विश्वकर्मा ने बाइक से जपला के नर्तकी मुहल्ले में पूजा कुमारी को गोली मारी। इसके बाद वे छतरपुर की ओर भाग गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें हरिहरगंज में पकड़ लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मुख्य आरोपित शुभम सिंह और संदीप सिंह को भी गिरफ्तार किया।
महत्वपूर्ण सबूत बरामद
पलामू पुलिस ने इस मामले में प्रयुक्त बाइक, कार, और अन्य अपराध सामग्री बरामद की है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से 10 हजार रुपए की सुपारी, एक आईफोन, दो एंड्रॉयड मोबाइल, एक देसी कट्टा और कई अन्य कागजात भी मिले हैं। इस मामले में पुलिस की टीम ने कई थाना प्रभारी और एसडीपीओ के नेतृत्व में कार्रवाई की।