Home » Rohit Sharma के ‘Thank You’ पोस्ट ने बढ़ाया कन्फ्यूजन, क्या सन्यास ले रहे हैं कैप्टेन?

Rohit Sharma के ‘Thank You’ पोस्ट ने बढ़ाया कन्फ्यूजन, क्या सन्यास ले रहे हैं कैप्टेन?

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: 2024 का साल खत्म होने से पहले, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस साल के सभी उतार-चढ़ाव के लिए धन्यवाद दिया। बता दें, उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता, जिससे यह साल उनके लिए खास बन गया। फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर भारत ने इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की थी। रोहित ने टूर्नामेंट में कुल 257 रन बनाए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी 92 रनों की शानदार पारी भी शामिल थी।

टेस्ट क्रिकेट में किया निराश…

हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अपेक्षाकृत अच्छा नहीं रहा। टेस्ट में, जहां उन्होंने इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में जीत दिलाई, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में उनकी कप्तानी में टीम को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, 2024 में रोहित बल्ले से खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और 14 टेस्ट मैचों में केवल 619 रन ही बना सके, जो उनके लिए एक निराशाजनक आंकड़ा था।

‘रोहित भाई रिटायरमेंट का नाम मत लेना’

हालांकि रोहित ने अपने इस पोस्ट या उसके कैप्शन में कहीं भी रिटायरमेंट का जिक्र तो नहीं किया था, लेकिन बावजूद रोहित के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने भी भावुक प्रतिक्रियाएं दीं। एक फैन ने लिखा, ‘रोहित भाई, आप खुश रहो। रिटायरमेंट का नाम मत लेना, वरना हम डिप्रेशन में आ जाएंगे।’ वहीं, एक और फैन ने कहा, ’कप्तान, हमें आप पर पूरा भरोसा है।’

पोस्ट से कन्फ्यूज हैं फैंस

रोहित का यह साल जहां एक ओर टी20 क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों से भरा था, वहीं दूसरी ओर टेस्ट क्रिकेट में कुछ कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। ऐसे में रोहित के इस थैंक्यू पोस्ट ने उनके फैंस के बीच कन्फ्यूजन को बढ़ा दिया है। उनके चाहने वाले बस यही दुआ कर रहे हैं कि रोहित का यह पोस्ट रिटायरमेंट वाला न हो।

Related Articles