सेंट्रल डेस्कः सिंगर अरमान मलिक अब शादी के बंधन में बंध गए हैं। मैं रहूं या ना रहूं….सिंगर ने एक बेहद इंटीमेट सेरेमनी में सात फेरे लिए। लंबे समय से अरमान की गर्लफ्रेंड रही यूट्यूबर आशना श्रॉफ के साथ उन्होंने लव एंड टुगेदरनेस की कसमें खाई। नवविवाहित जोड़े ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरों को साझा करते हुए, कैप्शन में लिखा “तू ही मेरा घर।
सेलिब्रिटीज ने दी बधाई
साझा की गई मनमोहक तस्वीरों में अरमान और आशना पूरी तरह से प्यार में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं। अपनी शादी के मौके पर आशना कढ़ाईदार नारंगी लहंगे में नजर आई, तो वहीं अरमान ने पेस्टल-शेड शेरवानी पहनी थी।
शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही दोनों ही सेलिब्रिटीज के और सेलिब्रेटी दोस्तों और फैंस ने कमेंट सेक्शन में हार्दिक बधाई दी। वरुण धवन ने इस पोस्ट को लाइक किया तो वहीं सोफी चौधरी ने लिखा, ‘ओह माई गुडनेस! आप दोनों को बधाई। अहाना कुमरा ने लिखा, “बधाई हो। अरमान और आशना ने अगस्त 2023 में रोमांटिक तस्वीरों को शेयर करते हुए अपनी सगाई की घोषणा की थी।
अरमान मलिक और आशना श्रॉफ
अरमान न केवल बॉलीवुड के पसंदीदा सिंगर हैं, बल्कि उनकी एक इंटरनेशनल पहचान भी हैं। अरमान ने एड शीरन के साथ 2स्टेप के एक नए सीजन के लिए कोलैबरेट किया था। उन्होंने कई पॉपुलर गाने गाए है, जिनमें वजह तुम हो और बुट्टा बोम्मा शामिल हैं। अरमान मलिक एक प्रभावशाली परिवार से आते है। उनके पिता डब्बू मलिक भी एक संगीतकार हैं। अनु मलिक उनके चाचा हैं। अरमान एक भारतीय गायक, गीतकार, रिकॉर्ड निर्माता, वॉइस ओवर आर्टिस्ट और एक्टर भी हैं। अरमान को विभिन्न भाषाओं में उनके मधुर योगदान के लिए पहचान मिली।
दूसरी ओर, आशना फैशन और ब्यूटी इंफ्लुएंसर है। कॉस्मोपॉलिटन लक्ज़री फ़ैशन इन्फ्लुएंसर ऑफ़ द ईयर 2023 रह चुकी है और एक फेमस ब्लॉगर और YouTuber हैं।