Home » Anti Conversion Cell : मतांतरण रोकने को सीतापुर में पहली एंटी कन्वर्जन सेल गठित, 7 पुलिसकर्मियों की टीम होगी शामिल

Anti Conversion Cell : मतांतरण रोकने को सीतापुर में पहली एंटी कन्वर्जन सेल गठित, 7 पुलिसकर्मियों की टीम होगी शामिल

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मतातंरण की लगातार बढ़ रही गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा एंटी कन्वर्जन सेल का गठन किया गया है। यह उत्तर प्रदेश की पहली मत्तांतरण निरोधी सेल होगी। इसमें एक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सात पुलिसकर्मियों की टीम शामिल होंगी। मतातंरण से संबंधित किसी भी गोपनीय सूचना के आधार पर करवाई की अनुशंसा की जाएगी।

गुप्त सूचना के आधार पर होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मतातंरण की लगातार सक्रियता को देखते हुए, सीतापुर में पुलिस ने एक एंटी कन्वर्जन सेल का गठन किया है। एक इंस्पेक्टर और दो उप निरीक्षक सहित चार सिपाही इस टीम का हिस्सा होंगे। इनका काम जिले या राज्य में हो रहे मतातंरण की गुप्त सूचनाओं और गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर, त्वरित कार्रवाई करनी होगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस ने कमर कस ली है। यह उत्तर प्रदेश का पहला एंटी कन्वर्जन सेल होगा। इस सेल की सहायता से मतातंरण के खेल पर नकेल कसी जा सकेगी।

पैसों का लालच देकर चलता है मतातंरण का खेल

सीतापुर में मतातंरण निरोधी सेल के गठन और इस रणनीति के पीछे राज्य में मतातंरण संबंधित गतिविधियों की लगातार बढ़ती सक्रियता है। मतातंरण का खेल प्रदेश में एक दशक पहले शुरू हुआ था। इसमें राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों के नाम सामने आए थे। डेविड नमक एक व्यक्ति ने एक ग्रामीण की सहायता से वहीं पर जमीन खरीद कर और भवन निर्माण कर लोगों को मतातंरण के लिए अपने झांसे में लेने लगा। वह ग्रामीणों को बीमारियों से मुक्ति और पैसे का प्रलोभन देकर मतातंरण के लिए प्रेरित करता था। पुलिस ने वर्ष 2022 में डेविड को गिरफ्तार किया था।

Read Also- Maha Kumbh 2025 : मुस्लिमों को महाकुंभ में बैन करने की मांग के बीच प्रयाग पहुंचे कैफ, संगम में लगाई डुबकी

Related Articles