Home » Tirupati : आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़ से तीन की मौत, कई लोगों के घायल होने की आशंका

Tirupati : आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़ से तीन की मौत, कई लोगों के घायल होने की आशंका

एक दिन पहले ही टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने 10 से 19 जनवरी तक होने वाले  वैकुंठ एकादशी और वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी थी।

by Anurag Ranjan
tirupati stampade
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में बुधवार देर शाम भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स केअनुसार यह भगदड़ वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट वितरण केंद्र के पास मची। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। गौरतलब है कि करीब 4000 श्रद्धालु तिरुपति में आज सुबह से विभिन्न टिकट केंद्रों पर वैकुंड द्वार दर्शन टिकट के लिए कतार में खड़े थे। यह घटना तब हुई जब श्रद्धालुओं को  बैरागी पट्टी पार्क में टोकन वितरण के लिए कतार में लगने की अनुमति दी गई।

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड (टीटीडी) के अध्यक्ष बीआर नायडू अभी एक आपात बैठक कर रहे हैं। बैठक के बाद वे मीडिया से जानकारी साझा करेंगे। एक दिन पहले ही टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने 10 से 19 जनवरी तक होने वाले  वैकुंठ एकादशी और वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी थी। उन्होंने यह भी बताया था कि श्रद्धालुओं को वैकुंठ द्वार के दर्शन कराना टीटीडी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राव ने कहा था कि टीटीडी ने इस दौरान सात लाख श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं की हैं। वैकुंठ द्वार दस दिनों तक खुला रहेगा और व्यवस्था के विशेष प्रोटोकॉल होंगे, ताकि सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम दर्शन का अनुभव हो सके। 

Read Also: North Delhi Police Busted Mobile Theft Gang : झारखंड में सरगना और दिल्ली में नाबालिगों से करवा रहा मोबाइल चोरी

Related Articles