कुशीनगर : पटहेरवा थाना क्षेत्र के लबनिया चौराहे पर पुलिस और अपराधियों के बीच शनिवार हुए मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से 25 हजार के इनामी बदमाश सहित दो पशुतस्कर घायल हो गए। पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 315 बोर के दो अवैध तमंचा, 315 बोर के चार जिंदा कारतूस 315 बोर, चार खोखा कारतूस 315 और नकद 1400 रुपये बरामद किए गए है। गिरफ्तार अपराधी परवेज के खिलाफ तीन व आजाद अली के ऊपर पहले से चार आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज है।
टीम गठित कर की गई कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि उन्हें थाना तमकुहीराज से संबंधित गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित व 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश के बारे में मुखबिर से सूचना मिली। वह अपने साथियों के साथ एक लग्जरी वाहन में कुछ अवैध असलहों के साथ कसया NH-28 के रास्ते गोपालगंज बिहार की तरफ जा रहा था। इस महत्वपूर्ण सूचना पर तत्काल योजना बनाकर टीम का गठन किया गया। जिसके बाद थाना पटहेरवा, थाना तमकुहीराज व थाना तरयासुजान की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लबनिया चौराहे के समीप बसंतपुर झरही मोड़ के पास घेराबंदी की गई।
अपराधियों ने पुलिस पर खोला था फायर
इस दौरान पुलिस टीम ने मारुति सुजकी XL-6 SUV वाहन संख्या यूपी 96 एल 6383 को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वाहन में सवार अपराधियों ने लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर खोल दिया। इसपर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो व्यक्ति घायल हो गए। जिनकी पहचान परवेज पुत्र वजीर अंसारी निवासी सरया खुर्द थाना तमकुहीराज व आजाद अली पुत्र शहीद निवासी ज्वार थाना पटेहरवा जनपद कुशीनगर के रुप में हुई।
पुलिस ने घायल अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेज दिया। इनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। कार्रवाई में प्रभारी निरक्षक अमित शर्मा थाना तमकुहीराज, प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना तरयासुजान व थानाध्यक्ष दीपक सिह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर शामिल रहे।