सेंट्रल डेस्क। Delhi Assembly Election: दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने वाले है औऱ दिल्ली की आबादी का बड़ा हिस्सा पूर्वांचल से आकर बसे लोगों का है। ऐसे में चुनाव में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस सासंद राहुल गांधी आज दिल्ली के रिठाला पहुंचे औऱ मकर संक्रांति के अवसर पर चूड़ा-दही के भोज में शामिल हुए।
दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के चुनावी मुद्दों पर भी राहुल ने बात की। बता दें कि रिठाला में बड़ी संख्या में पूर्वांचल से आकर बसे लोग रहते है और साथ ही कांग्रेस के उम्मीदवार सुशांत मिश्रा भी पूर्वांचल से ही आते है। मंगलवार की दोपहर राहुल गांधी ने रिठालावासियों के साथ मनाई और महिलाओं व बच्चों के साथ चूड़ा-दही का भी आनंद लिया।
रिठाला सीट पर कांग्रेस ने सुशांत मिश्रा को बनाया उम्मीदवार
रिठाला की सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने कुलवंत राणा, आम आदमी पार्टी ने मोहिंदर गोयल और कांग्रेस ने सुशांत मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है। 13 जनवरी को राहुल ने सीलमपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान का बिगुल फूंका था।
पूर्वांचली मतदाताओं को रिझाने की कोशिश
गौरतलब है कि दिल्ली में 22 फीसदी पूर्वांचली मतदाता है, जो 70 की सीट में से 27 पर अपना दमखम रखते है। इसलिए सभी दल पूर्वांचली वोट पर फोकस कर रहे है। सभी दल अपने-अपने तरीके से पूर्वांचली मतदाताओं के मुद्दों को सुन रहे है और उन्हें अपने तरीके से रिझाने की कोशिश में जुटे है। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होने है औऱ 8 फरवरी को नतीजों की घोषणा होगी।
राहुल गांधी ने एक्स पर दीं हार्दिक शुभकामनाएं
इससे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति, पोंगल, सुग्गी हब्बा, माघी, खिचड़ी, पौष पर्व, उत्तरायण, भोगली बिहू और मकरविलक्कू के अवसर पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
राहुल ने एक्स पर लिखा, “सभी को मकर संक्रांति, पोंगल, सुग्गी हब्बा, माघी, खिचड़ी, पौष पर्व, उत्तरायण, भोगली बिहू और मकरविलक्कू की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि फसल कटाई के ये त्योहार सभी के लिए आशा, समृद्धि और खुशियों से भरा मौसम लेकर आएं।