Home » Jharkhand SaraiKela road accident : सरायकेला में ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में तीन युवक घायल, इलाज के दौरान एक की मौत

Jharkhand SaraiKela road accident : सरायकेला में ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में तीन युवक घायल, इलाज के दौरान एक की मौत

वह गम्हरिया थाना रोड के निवासी थे। उनके चाचा नारायण हांसदा ने बताया कि सोमचंद रात करीब 11:30 बजे अपने दो दोस्तों के साथ मेला देखने के लिए घर से निकले थे।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सरायकेला : झारखंड के सरायकेला जिले के एनआर प्लस टू हाई स्कूल के पास मंगलवार रात मेला देखने जा रहे तीन दोस्तों की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान बुधवार सुबह एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य का इलाज जारी है।

दुर्घटना में सोमचंद मार्डी की मौत
मृतक युवक की पहचान सोमचंद मार्डी (20) के रूप में हुई है। वह गम्हरिया थाना रोड के निवासी थे। उनके चाचा नारायण हांसदा ने बताया कि सोमचंद रात करीब 11:30 बजे अपने दो दोस्तों के साथ मेला देखने के लिए घर से निकले थे। उसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

एमजीएम अस्पताल में इलाज
इस दुर्घटना में सोमचंद और उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोमचंद की मौत हो गई। मृतक के साथ घायल हुए दो अन्य दोस्तों, प्रेम हांसदा और जानू हांसदा, में से जानू की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज भी एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।

ट्रक चालक फरार
सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना के दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक सोमचंद के दो बच्चे थे और वह पिछले दो साल से गम्हरिया थाना मोड स्थित अपने ससुराल में रह रहे थे। उनके माता-पिता चांडिल थाना क्षेत्र के नागाडीह में रहते हैं। दुर्घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Related Articles