Home » एक निजी चैनल के ऑफिस पहुंची पुलिस की टीम, कुछ कमरों को किया जा रहा सील

एक निजी चैनल के ऑफिस पहुंची पुलिस की टीम, कुछ कमरों को किया जा रहा सील

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : रांची में हरमू रोड स्थित एक निजी चैनल के ऑफिस में सुबह पुलिस अधिकारियों और वकीलों की टीम पहुंची। इसके बाद वहां पर अफरा तफरी जैसी स्थिति हो गई। इसके बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में टीम ऑफिस पहुंची और कुछ कमरों को सील करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। बता दें कि ऑफिस के जगह के लीज और बकाया राशि को लेकर कोर्ट में विवाद चल रहा था। इसके बाद कोर्ट ने सील करने का आदेश दिया था।

शनिवार सुबह पुलिस और कोर्ट की टीम जैसे ही बिल्डिंग के नीचे पहुंची तो चर्चा का बाजार गर्म हो गया। कोई कहने लगा कि फिर से ईडी की छापेमारी हो रही है तो कोई कह रहा था कि इनकम टैक्स का छापा है। पूरी टीम विशाल मेगा मार्ट के गेट पर खड़ी थी। इस बीच कुछ लोग चर्चा करते दिखे कि विशाल मेगा मार्ट में छापेमारी चल रही है। लेकिन जब अधिकारियों की टीम चैनल के ऑफिस की ओर बढ़ी तो धीरे-धीरे सब कुछ साफ होने लगा। कोर्ट के मैजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मामला पुराना है। लीज खत्म होने के बाद कोर्ट ने ऑफिस सील करने का आदेश दिया है।

पहले भी विवादों में रहे हैं चैनल के मालिक

ढाई साल पहले भी कोर्ट से सर्च वारंट लेकर धनबाद पुलिस जांच करने रांची पहुंची थी। चैनल के मालिक अरूप के कांके रोड स्थित मदगुल हैवीटेट अपार्टमेंट (फ्लैट नंबर 303/304) और डोरंडा स्थित कृष्णा अपार्टमेंट भी पुलिस टीम पहुंची थी। डोरंडा स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में छापा मारने गई तो पुलिस को पता चला कि वहां कोई दूसरा परिवार रहता है। अरूप के मदगुल अपार्टमेंट में कोई नहीं था।

दफ्तर में हुई थी जांच

हरमू रोड स्थित चैनल के दफ्तर पर पुलिस की अलग-अलग टीम ने सघन जांच की थी। पुलिस ने अरूप चटर्जी द्वारा उपयोग किया जाने वाला कंप्यूटर, पेन ड्राइव, डिजिटल डिवाइस, सीपीयू सहित अन्य सामान जांच के लिए जब्त किया था। कोयला कारोबारी के संबंध में चलाये गये खबर से संबंधित रिकॉर्ड भी जब्त किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अधिकांश कर्मियों को बाहर निकाल दिया था।

Related Articles