जमशेदपुर: मुसाबनी प्रखण्ड सभागार में 13 फरवरी 2025 को अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) की अध्यक्षता में BLBC बैठक और किसान ऋण मेला सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) को बढ़ावा देना, सरकारी ऋण योजनाओं (Loan Schemes) का प्रभावी क्रियान्वयन करना और ऋण वितरण (Loan Disbursement) की समीक्षा करना था।
बैठक में अधिकारियों और ग्रामीणों की भागीदारीइस बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (BDO), प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी (BAO), पंचायत प्रतिनिधि, बैंक अधिकारी समेत 45-50 ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक में किसानों और छोटे उद्यमियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
KCC और मुद्रा ऋण से लाभान्वित होंगे किसान एवं उद्यमी
इस आयोजन के दौरान 38 किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) आवेदन और 9 मुद्रा ऋण (Mudra Loan) आवेदन को स्वीकृति दी गई, जबकि कुल 32 KCC और 12 मुद्रा ऋण आवेदन प्राप्त हुए। इससे किसानों को कृषि कार्यों के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता मिलेगी और छोटे उद्यमियों को अपने व्यवसाय के विस्तार में मदद मिलेगी।
LDM ने वित्तीय समावेशन को बताया प्राथमिकता
अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) ने कहा,”BLBC बैठक के साथ किसान ऋण मेला आयोजित करना किसानों और छोटे उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।”यह कार्यक्रम किसानों और उद्यमियों के लिए उपयोगी साबित हुआ, जिससे वे बैंकिंग सुविधाओं से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।
Read also – Dalai Lama : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को मिलेगी Z श्रेणी सुरक्षा, गृह मंत्रालय का फैसला