Home » UP IPS Transfer: 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, बलिया वसूली से चर्चित देवरंजन वर्मा को मिली नई तैनाती

UP IPS Transfer: 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, बलिया वसूली से चर्चित देवरंजन वर्मा को मिली नई तैनाती

कानपुर कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त आशीष श्रीवास्तव को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है। लखनऊ में पुलिस उपायुक्त अपर्णा गुप्ता को एसपी मुख्यालय बनाया गया है

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मंगलवार को डीजीपी मुख्यालय ने आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए। इनमें बलिया वसूली कांड के बाद हटाए गए एसपी देवरंजन वर्मा का नाम भी शामिल है। उन्हें अब डीआईजी नियम एवं ग्रंथ के पद पर तैनात किया गया है।

इसके अलावा, वाराणसी के संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एलिजरसन को यूपी 112 में भेजा गया है। एटीएस के डीआईजी मनोज सोनकर को पीएसी के वाराणसी अनुभाग की जिम्मेदारी दी गई है। सतर्कता अधिष्ठान में तैनात शगुन गौतम को एपीटीसी, सीतापुर का एसपी बनाया गया है। कानपुर नगर में पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह को वाराणसी में संयुक्त पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं, कानपुर कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त आशीष श्रीवास्तव को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है। लखनऊ में पुलिस उपायुक्त अपर्णा गुप्ता को एसपी मुख्यालय बनाया गया है। आगरा पुलिस कमिश्नरेट में सूरज कुमार राय को छठी वाहिनी पीएसी, मेरठ का सेनानायक नियुक्त किया गया है।

Read Also: Uttar Pradesh Assembly : उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुटका खाकर थूका, स्पीकर ने CCTV से हुई विधायक की पहचान

Related Articles