जमशेदपुर: जुगसलाई थाना में सैनिक सूरज राय के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी ने पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए हैं। सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि मामले के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जांच के दौरान यह देखा जा रहा है कि सैनिक के साथ मारपीट किस परिस्थितियों में हुई और सैनिक को जेल भेजने के मामले में सेना के प्रोटोकॉल का पालन किया गया था या नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि बागबेड़ा के रहने वाले सैनिक सूरज राय को जुगसलाई पुलिस ने जेल भेज दिया। सैनिक के परिजनों ने बताया कि सूरज राय अपने चचेरे भाई विजय राय के साथ थाने के निजी चालक के साथ बहस के बारे में बात करने पुलिस स्टेशन गया था। वहां सूरज के साथ मारपीट की गई और उसी को जेल भेज दिया गया। आरोप है कि पुलिस को इस संबंध में पहले स्टेशन हेडक्वार्टर और स्थानीय आर्मी यूनिट को सूचना देनी चाहिए थी। मगर, ऐसा नहीं किया गया। रविवार को शहर के पूर्व सैनिकों और सूरज राय के परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोग जुगसलाई थाना पहुंचे और सैनिक के साथ हुए व्यवहार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। पूर्व सैनिकों की मांग है कि जुगसलाई थाना प्रभारी को सस्पेंड किया जाए। साथ ही सूरज को अविलंब रिहा कराया जाए।
Read also Jamshedpur Crime : बिष्टुपुर पुलिस ने बाइक पर कट्टा लहरा रहे युवक को किया गिरफ्तार