जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदाबस्ती में चर्चित डांगा परिवार के घर में सोमवार रात को लाखों रुपये के आभूषण और नकद की चोरी हो गई। इस चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी डांगा परिवार के बेहद करीबी रिश्तेदार निकले, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। डांगा परिवार आरोपियों के बारे में जान गया है। डांगा परिवार के कुछ सदस्य बाहर हैं। वह जमशेदपुर आ रहे हैं। उनके जमशेदपुर आने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है।
बताया जाता है कि चोरी की घटना का एक आरोपी डांगा परिवार का बेहद करीबी है। उसका घर आना जाना है। वह परिवार के सदस्यों का बचपन का साथी बताया जा रहा है। परिवार के लोग सीसीटीवी फुटेज में इस युवक को चोरी करते देख अवाक रह गए हैं। बताया जा रहा है कि इस युवक को रहने के लिए डांगा परिवार ने ही जमीन भी उपलब्ध कराई थी। मगर, जब घर में कोई नहीं था तो इसी युवक ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। डांगा परिवार के ओंकार सिंह बिट्टू, सुक्खा और उनकी मां पंजाब में स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बलविंदर कौर के साथ थीं और उनकी वापसी कुछ दिनों में होने वाली थी।
जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने रात करीब डेढ़ बजे घर के पीछे एसबेस्ट्स की छत से मकान में प्रवेश किया और चार अलमीरा व एक ट्रंक के ताले तोड़कर लगभग ढाई लाख रुपये नगद और लाखों के आभूषण चुरा लिए। चोरी के बाद दोनों भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। इस दौरान घर के चचेरे भाई का परिवार जग गया और चोरी की सूचना मिली। बिट्टू ने बताया कि डांगा परिवार के करीबी युवक ने चोरी की पूरी साजिश रची थी, और वह बचपन से ही उनके घर में रहता था।
दूसरा युवक पहले भी चोरी के मामलों में शामिल रहा है और उसे ताले काटने में महारत हासिल है। करण ने राजा के घर रुकने के बाद रात को वहां से चप्पल छोड़कर भागा था। चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद डांगा परिवार के लोग मामले की छानबीन में जुट गए। एक अन्य युवक को पकड़ लिया गया और उसकी निशानदेही पर गहनों से भरा झोला बरामद कर लिया गया है। कैश के बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है। कहा जा रहा है कि डांगा परिवार के सदस्यों के आने के बाद मामले मं पुलिस को सूचना दी जाएगी।
Read also Jamshedpur Fake Currency Racket : ठगी करने वाला युवक नकली नोटों के साथ गिरफ्तार


