मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक बड़ी घटना टल गई। सुपौल से दिल्ली जा रही एक बस में अचानक आग लग गई, जिससे यात्री दहशत में आ गए। हालांकि, इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं, क्योंकि समय रहते वे बस से कूदकर बाहर निकलने में सफल रहे। बस के इंजन में आई खराबी के कारण यह दुर्घटना हुई, जिसमें यात्री अपने सामान भी छोड़ने पर मजबूर हो गए। आग लगने के बाद स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
बस में आग लगने की घटना
जानकारी के अनुसार, यह बस सुपौल से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी और इसमें सौ से ज्यादा यात्री सवार थे। मुजफ्फरपुर पहुंचते ही बस के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी, लेकिन इसके बावजूद ड्राइवर ने बस को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। रात करीब 11 बजे जब बस पिपराकोठी के पास पहुंच रही थी, तो इंजन से धुआं निकलने लगा। यात्री जब यह देख रहे थे तो उन्होंने ड्राइवर से बस रोकने का अनुरोध किया, लेकिन ड्राइवर ने बस रोकने की बजाय उसे आगे बढ़ाया।
बस की इमरजेंसी एग्जिट का न खुलना
कुछ ही समय बाद, इंजन का धुआं आग में बदल गया। यह देखकर यात्री घबराए और चलती बस से कूदने लगे। कुछ देर बाद ड्राइवर ने बस को रोक दिया, लेकिन फिर भी यात्रियों में अफरा-तफरी मची रही। इस दौरान कुछ यात्रियों ने बस के पिछले एग्जिट (निकास) खिड़की को खोलने का प्रयास किया, लेकिन खिड़की बंद होने के कारण वह खुल नहीं पाई। इस बीच, सुपौल जिले के छातापुर निवासी रामचंद्र प्रसाद का हाथ खिड़की तोड़ने के प्रयास में जख्मी हो गया।
बस ड्राइवर की लापरवाही
बस के यात्री, मिथलेश कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर तक बस दो बार खराब हुई थी। ड्राइवर ने बस का इंजन ठीक करवाने के बाद उसे चलाने की बात कही थी, लेकिन उसने बस की नोजल और इंजन के अन्य हिस्सों की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया था। यात्री दीपक कुमार ने भी बताया कि बस के पिछले एग्जिट दरवाजे को सीट लगाकर बंद कर दिया गया था, जिसके कारण उस दरवाजे से बाहर निकलने में परेशानी हुई। हालांकि, उन्होंने भगवान का आभार जताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
आग पर काबू पाया गया
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड और पुलिस की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्री बच गए।
पुलिस का बयान
मामले पर बात करते हुए सदर डीएसपी-2 जीतेश पांडे ने बताया कि बस में आग लगने की सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने बताया कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना को लेकर फिलहाल किसी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
Read Also- Juvenile Home Security Breach : चाईबासा बाल सुधार गृह से फरार 21 में से सात बाल बंदी लौटे