Home » Dhanbad Murder : चिरकुंडा में युवक की निर्मम हत्या, पीट पीट कर मार डाला

Dhanbad Murder : चिरकुंडा में युवक की निर्मम हत्या, पीट पीट कर मार डाला

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : धनबाद के चिरकुंडा में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। रामनवमी की रात कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के पास 35 वर्षीय युवक कुंदन रवानी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

घटना के समय शराब पी रहा था कुंदन


कुंदन रवानी पर धारदार हथियार से हमला किया गया और उसे पीट-पीटकर मार डाला गया। वह कुछ महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था और उस पर पहले भी हत्या का मामला दर्ज था। घटना के समय वह अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था, तभी कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया।

घटनास्थल पर की गई फोरेंसिक जांच

पुलिस ने घटनास्थल से खून के निशान के सैंपल लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं। चिरकुंडा थानेदार रामजी राय ने बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

जानें क्या क्या हुआ

  • कुंदन रवानी की हत्या रामनवमी की रात कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के पास हुई।
  • पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
  • कुंदन रवानी पर पहले भी हत्या का मामला दर्ज था और वह कुछ महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था।

Read also Jharkhand Police : झारखंड पुलिस का 16 अप्रैल को चौथा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, नागरिकों की समस्याओं का समाधान करेगी पुलिस

Related Articles