Home » सफर के बहाने सफाई! महिला चोर गैंग का पर्दाफाश, दो सोने की चेन बरामद

सफर के बहाने सफाई! महिला चोर गैंग का पर्दाफाश, दो सोने की चेन बरामद

दिल्ली में पर्यटन स्थलों पर सक्रिय महिला चोर गिरोह का पर्दाफाश, क्राइम ब्रांच ने तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार. दो सोने की चेन बरामद, संसद मार्ग थाना क्षेत्र के दो मामले सुलझे।

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजधानी के भीड़-भाड़ वाले पर्यटन स्थलों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली एक महिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह की तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो सोने की चेन बरामद की हैं।

इस गिरफ्तारी से संसद मार्ग थाना क्षेत्र के दो चोरी के मामलों का खुलासा हो गया है।गिरफ्तार महिलाओं की पहचान आगरा निवासी रेनू माहोर उर्फ कुल्ली (35), अराधना (30) और मनीषा (30) के रूप में हुई है। तीनों महिलाएं आपराधिक प्रवृत्ति की हैं और पूर्व में भी चोरी की वारदातों में शामिल रही हैं। ये महिलाएं विशेष रूप से त्योहारों, मेलों और अन्य बड़े आयोजनों के दौरान दिल्ली सहित उत्तर भारत के अन्य राज्यों में घूम-घूमकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थीं।

विशेष टीम ने रची गिरफ्तारी की योजना

दिल्ली में लगातार बढ़ती चोरी और झपटमारी की घटनाओं को देखते हुए क्राइम ब्रांच की एईकेसी (सनलाइट कॉलोनी) इकाई ने एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने किया, जबकि समूची कार्रवाई एसीपी सुशील कुमार और डीसीपी (क्राइम-I) अपूर्वा गुप्ता की निगरानी में की गई।पुलिस को 15 अप्रैल को सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध महिलाएं इंद्रप्रस्थ पार्क के पास देखी गई हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने वहां जाल बिछाया और तीनों महिलाओं को सराय काले खां बस टर्मिनल की ओर जाते हुए धर दबोचा।

तलाशी में मिला चोरी का माल

गिरफ्तारी के बाद की गई तलाशी में तीनों महिलाओं के पास से दो सोने की चेन बरामद हुई हैं, जिनमें से एक चेन पूरी हालत में थी, जबकि दूसरी चेन के कुछ टुकड़े और पेंडेंट बरामद हुए। पूछताछ में इन महिलाओं ने कबूल किया कि वे त्योहारों और मेलों के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर जेबतराशी और चैन स्नेचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देती थीं।

झुग्गियों में रहकर करती थीं वारदात की योजना

आरोपी महिलाएं आगरा की झुग्गियों में रहती हैं। सभी विवाहित हैं और तीन-तीन बच्चों की मां हैं। यह गिरोह पहले बड़े समूह में दिल्ली आता था और फिर तीन-तीन के छोटे-छोटे समूहों में बंटकर अलग-अलग स्थानों पर चोरी की योजना बनाता था। डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ जारी है और अन्य चोरी के मामलों में भी इनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है। साथ ही संबंधित थानों को भी इनकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है।

पुलिस की कार्रवाई से राहत

दिल्ली के व्यस्त बाजारों और पर्यटन स्थलों पर लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान लोगों को इस कार्रवाई से कुछ राहत मिली है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है और संभावना है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Related Articles