नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके में बीड़ी न देने को लेकर हुआ मामूली विवाद हिंसक संघर्ष में तब्दील हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना 21-22 अप्रैल की रात प्रेम नगर, जे-ब्लॉक स्थित पब्लिक टॉयलेट के पास हुई।
सोहैब की मौत, मोहसिन और अकरम घायल
चाकूबाजी की इस घटना में 21 वर्षीय सोहैब की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई मोहसिन (23) और दोस्त अकरम गंभीर रूप से घायल हो गए। डीसीपी रवि कुमार सिंह ने जानकारी दी कि रात करीब 11 बजे पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ओखला ईएसआई अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सोहैब को मृत घोषित किया।
गंभीर रूप से घायल मोहसिन को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है, वहीं अकरम के बाएं हाथ में चोटें आई हैं।
बीड़ी मांगने पर हुआ झगड़ा
मृतक की मां सबुक्ता (55) के अनुसार, सोहैब एक ठेकेदार था जो कंटेनरों को ऑफिस और घर में बदलने का काम करता था। रात 11 बजे वह घर आया और बताया कि पार्क में फिरोज उर्फ मुन्ना और सौदागर खान उर्फ सनी ने बीड़ी मांगने पर उसे थप्पड़ मारा। इसके बाद सबुक्ता अपने बेटों के साथ फिरोज के घर पहुंची, जहां विवाद बढ़ गया।
ताबड़तोड़ चाकू से हमला
विवाद के दौरान फिरोज, सनी और इम्तियाज ने सोहैब, मोहसिन और अकरम पर चाकू से हमला कर दिया। सोहैब सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके भाई शहजाद ने तत्काल पीसीआर कॉल की और पुलिस को सूचना दी।
तीन आरोपी गिरफ्तार, चाकू बरामद
पुलिस ने जिला अपराध शाखा की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण किया और तीनों आरोपियों —
- फिरोज (वेल्डर)
- इम्तियाज (बेरोजगार)
- सनी (मैकेनिक) — को गिरफ्तार कर लिया।
फिरोज और इम्तियाज के पास से दो खून से सने चाकू बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी रखी है।