Home » Bihar News : टॉप 10 इनामी अपराधी नवीन यादव नवगछिया से गिरफ्तार, एक लाख का इनाम था घोषित

Bihar News : टॉप 10 इनामी अपराधी नवीन यादव नवगछिया से गिरफ्तार, एक लाख का इनाम था घोषित

by Rakesh Pandey
top-10-notorious-criminal-naveen-yadav-arrested-in-bhagalpur-bihar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

भागलपुर : बिहार के नवगछिया थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी नवीन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नवीन यादव पर हत्याकांड समेत कई गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त होने का आरोप है और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

नवीन यादव की गिरफ्तारी ऐसे हुई

नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) ओमप्रकाश ने जानकारी दी कि यह गिरफ्तारी नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देश पर गठित एसटीएफ टीम और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत की गई। नवीन यादव को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह हिमाचल प्रदेश से वापस लौट रहा था। पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से उसकी लोकेशन की जानकारी मिली, जिसके आधार पर हिमाचल प्रदेश पुलिस की सहायता से यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया।

लंबे समय से था फरार, हिमाचल में ले रहा था शरण

एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि वांछित अपराधी नवीन यादव बिहार में गंभीर आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहने के बाद हिमाचल प्रदेश में छिपकर रह रहा था। पुलिस को उसकी तलाश लंबे समय से थी। आखिरकार उसकी वापसी की सूचना मिलने पर नवगछिया पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

आपराधिक इतिहास और नेटवर्क

पुलिस के अनुसार, नवीन यादव नवगछिया में अपराध के संगठित नेटवर्क का एक प्रमुख चेहरा रहा है। उसका भाई पहले से ही जेल में बंद है और वह भी इसी अपराध गिरोह का मुख्य सरगना माना जाता है।
नवीन यादव के अन्य सहयोगियों में शामिल छूटू यादव और सासरी यादव को पहले ही न्यायालय द्वारा सजा सुनाई जा चुकी है।

इनामी अपराधियों की धरपकड़ में नवगछिया पुलिस की बड़ी सफलता

इस गिरफ्तारी को नवगछिया पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि यह मामला न केवल हत्याकांड से जुड़ा था, बल्कि यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए लंबे समय से चुनौती बनी हुई थी। एक लाख रुपये के इनामी अपराधी को दबोचने के साथ ही पुलिस ने एक बड़े आपराधिक नेटवर्क की कमर तोड़ दी है।

Read Also- Bihar Chunav 2025 : तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय में INDIA गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक, सीट शेयरिंग और सीएम चेहरे पर हो सकती है चर्चा

Related Articles