धनबाद : Security guard murdered in Dhanbad: धनबाद जिले में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार की रात एक निजी कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मिथिलेश रवानी (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कि बिहार के नवादा जिले का निवासी था। वह श्री राम कंपनी में बतौर सुरक्षा गार्ड कार्यरत था और केंदुआडीह थाना क्षेत्र में कंपनी द्वारा बिछाई जा रही पाइपलाइन की सुरक्षा में तैनात था।

सुबह लोगों ने देखा शव, इलाके में दहशत
स्थानीय लोगों के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह ड्यूटी स्थल के पास खून से लथपथ शव देखा गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग इस निर्मम हत्या से स्तब्ध हैं।
हत्या का कारण तलाश रही पुलिस
केंदुआडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय ने बताया कि हत्या पत्थर से सिर कुचलकर की गई है। उन्होंने जानकारी दी कि घटना की रात ड्यूटी पर दो गार्ड मौजूद थे, जिनमें एक मिथिलेश था और दूसरा भी वहीं तैनात था। पुलिस दूसरे गार्ड से पूछताछ कर रही है और हत्या की वजह जानने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हत्या व्यक्तिगत रंजिश, लूटपाट या अन्य किसी कारण से की गई है। फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है ताकि सबूतों के आधार पर अपराधी तक पहुंचा जा सके।

