पटना : बिहार की राजनीति में रविवार को एक बड़ा सियासी घटनाक्रम सामने आया, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह (RCP Singh) ने अपनी पार्टी ‘आप सब की आवाज’ (आसा) का विलय प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी में कर दिया। पटना में आयोजित एक संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान इस विलय की औपचारिक घोषणा की गई।
प्रशांत किशोर ने किया RCP सिंह का स्वागत
प्रेस वार्ता के दौरान जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर (PK) ने कहा कि बिहार के लोग एक ऐसी राजनीतिक व्यवस्था चाहते हैं, जिसमें क्राइम, करप्शन और कम्युनिज्म के लिए कोई स्थान न हो। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अब नीतीश कुमार मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं। सरकार कुछ अधिकारी और चार-पांच ठेकेदार जैसे नेता चला रहे हैं’।
PK ने यह भी याद दिलाया कि वे और RCP सिंह 2015 से पहले से एक साथ काम कर चुके हैं और RCP सिंह को संगठनात्मक कार्यों का अपार अनुभव है, जो जन सुराज के लिए बड़ी ताकत साबित होगा।
RCP सिंह ने बताया विलय का कारण
RCP सिंह ने अपनी पार्टी ‘आसा’ के जन सुराज में विलय को एक ‘सुखद संयोग’ बताया। उन्होंने कहा, ‘बिहार के लोग सूर्य के उपासक हैं और आज रविवार है, यह हमारे विलय के लिए शुभ दिन है’। उन्होंने जन सुराज को ‘जनता का सुंदर राज’ बताया और कहा कि अब वह एक नया ‘राजनीतिक घर’ बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।
पूर्व IAS अधिकारी और केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके RCP सिंह ने कहा कि उनका अनुभव अब बिहार के लोगों की सेवा में लगेगा। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद राज्य के सभी वर्गों के लिए काम करना प्राथमिकता होगी।
प्रशांत किशोर ने उठाए नीतीश सरकार पर सवाल
प्रशांत किशोर ने अपने पुराने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि उन्होंने जदयू इसलिए छोड़ा था, क्योंकि पार्टी ने संसद में CAA और NRC पर केंद्र सरकार का समर्थन किया, जबकि PK इसके खिलाफ थे। उन्होंने खुलासा किया कि उस समय RCP सिंह और ललन सिंह ने सांसदों से सरकार के पक्ष में मतदान करने को कहा था, जबकि PK विरोध के पक्षधर थे।
RCP टैक्स मामले पर PK की प्रतिक्रिया
एक सवाल के जवाब में PK ने कहा कि जब RCP सिंह सत्ता के केंद्र में थे, तब भी उनके पास पटना में अपना एक घर नहीं था। उन्होंने इस बात को RCP की ईमानदारी और निष्ठा का प्रमाण बताया और कहा कि अब जन सुराज में मिलकर बिहार को एक नई दिशा देने की तैयारी की जा रही है।
जन सुराज की चुनावी तैयारी
प्रशांत किशोर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जन सुराज पार्टी का उद्देश्य बिहार में लालू यादव के कथित ‘जंगलराज’ को रोकना और नीतीश कुमार का चेहरा दिखाकर बीजेपी के सत्ता में आने की रणनीति को विफल करना है। उन्होंने विश्वास जताया कि 2025 में जन सुराज की सरकार बनने जा रही है।
Read Also- Jamshedpur NIT : एनआईटी के छात्र ने पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दी, आत्महत्या की आशंका