Home » NDA : दिल्ली में NDA की महत्वपूर्ण बैठक आज, नीतीश कुमार की मौजूदगी से सियासी हलचल तेज, हो सकते हैं बड़े फैसले

NDA : दिल्ली में NDA की महत्वपूर्ण बैठक आज, नीतीश कुमार की मौजूदगी से सियासी हलचल तेज, हो सकते हैं बड़े फैसले

by Rakesh Pandey
bihar cm nitish kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/पटना : दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी भाग लेंगे। बैठक का एजेंडा काफी व्यापक है। इसमें ऑपरेशन सिंदूर, जातीय जनगणना और विकास योजनाओं के साथ-साथ आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर रणनीति पर विशेष चर्चा होगी।

नीतीश कुमार की सक्रियता बढ़ी, लंबे समय बाद हो रही है भागीदारी

पिछले कुछ महीनों से एनडीए की केंद्रीय बैठकों से दूरी बनाते आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार व्यक्तिगत रूप से बैठक में शामिल हो रहे हैं। शनिवार को ही वे दिल्ली पहुंचे और कई पार्टी नेताओं से मुलाकात की, जिनमें केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी शामिल हैं। हालाँकि, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा विदेश दौरे पर होने के कारण इस बैठक में उपस्थित नहीं होंगे।

बिहार से सम्राट चौधरी देंगे प्रेजेंटेशन

बैठक में बिहार की ओर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी प्रधानमंत्री के समक्ष जल-जीवन-हरियाली और अन्य योजनाओं पर प्रेजेंटेशन देंगे। इस प्रेजेंटेशन में बिहार के विकास कार्य, विशेषकर पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी योजनाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिल रही सराहना का भी जिक्र होगा।

जातीय जनगणना और ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा

NDA बैठक में जातीय जनगणना और हाल ही में चर्चा में आए ऑपरेशन सिंदूर को प्रमुख एजेंडे में रखा गया है। इन मुद्दों को लेकर एनडीए नेतृत्व अपनी स्थिति स्पष्ट करने और भविष्य की रणनीति तय करने जा रहा है।

बिहार चुनाव 2025 : तैयारियों का खाका बनेगा

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव रणनीति, जिम्मेदारियों का बंटवारा और प्रधानमंत्री के संभावित दौरे का कार्यक्रम इसी बैठक में तय हो सकता है। पीएम मोदी जल्द ही पटना दौरे पर आ सकते हैं, जहां वे कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

बैठक का समय बदला, ‘मन की बात’ के बाद शुरू होगी मीटिंग

पहले यह बैठक सुबह 10 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए इसे 11 बजे के बाद शुरू किया जाएगा। यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पत्रकारों को दी थी।

Read Also- Jharkhand Tour Om Birla : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला पहुंचे रांची, पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर हुआ भव्य स्वागत, बोले- ‘झारखंड की संस्कृति प्रेरणादायक’

Related Articles