Koderma Water logging: कोडरमा: झुमरीतिलैया शहर में मानसून से पहले जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। नगर परिषद की टीमें पिछले 15 दिनों से शहर के छोटे-बड़े सभी नालों की युद्धस्तर पर सफाई कर रही हैं। आने वाले 10 दिनों में शहर के सभी 28 वार्डों की सफाई पूरी कर लेने का लक्ष्य है।
अभियान का पूरा खाका
नगर प्रशासक अंकित गुप्ता के नेतृत्व में यह सफाई अभियान सुबह और शाम दो शिफ्टों में चल रहा है। सफाईकर्मी मुख्य नालों के साथ-साथ लोकल नालियों से निकलने वाले कूड़े-कचरे का निस्तारण भी कर रहे हैं, ताकि जल निकासी में कोई रुकावट न आए।
चिन्हित किए गए जल जमाव वाले इलाके:
हाल की बारिश के आधार पर लो-लाइन एरिया की पहचान की गई है। वहां विशेष योजना के तहत जल निकासी का वैकल्पिक इंतजाम किया जा रहा है।
अतिक्रमण बना बड़ी चुनौती
सफाई अभियान के दौरान एक बड़ी समस्या सामने आई है- नालों पर अतिक्रमण। सफाई निरीक्षक राजू राम के अनुसार कई स्थानों पर नालों के ऊपर निर्माण होने से टीम को सफाई करने में खासी दिक्कत हो रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नालों पर हुए अतिक्रमण से पानी का बहाव बाधित होता है, जिससे जलजमाव की स्थिति और बिगड़ जाती है।
मानसून के लिए फुलप्रूफ प्लान
नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने बताया कि इस बार जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए फुलप्रूफ प्लान बनाया गया है। नालों को सड़कों से जोड़ने का काम भी किया जा रहा है ताकि बारिश का पानी सीधे नालों में जाए और सड़कों पर न रुके।
जनता से सहयोग की अपील
नगर परिषद ने शहरवासियों से अपील की है कि वे:
नालों में कूड़ा न फेंकें
अतिक्रमण न करें
सफाई अभियान में सहयोग करें