Home » Bihar: तेजस्वी यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल

Bihar: तेजस्वी यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल

घटना के तुरंत बाद तेजस्वी ने घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया और देर रात तक खुद वहां मौजूद रहे।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। यह घटना हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर वैशाली जिले के गरौल के पास घटी, जब तेजस्वी का काफिला पटना लौट रहा था। करीब रात डेढ़ बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने एस्कॉर्ट वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीन सुरक्षाकर्मी और एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव मधेपुरा में कार्यक्रम से लौटते समय गरौल के पास एक चाय दुकान पर रुके थे। उसी दौरान बेकाबू ट्रक ने उनके सुरक्षा काफिले में शामिल पुलिस वाहन को टक्कर मार दी। हादसे के समय तेजस्वी वाहन से बाहर थे और महज 5 फीट की दूरी पर यह दुर्घटना घटी।

घटना के तुरंत बाद तेजस्वी ने घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया और देर रात तक खुद वहां मौजूद रहे। उन्होंने डॉक्टरों से सभी घायल कर्मियों की स्थिति की जानकारी ली।

इस हादसे की सूचना मिलते ही सराय थाना पुलिस हरकत में आई और आरोपी ट्रक चालक को टोल प्लाजा के पास से हिरासत में ले लिया गया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

वैशाली के सिविल सर्जन डॉ. श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है। ज़रूरत पड़ी तो उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जाएगा, हालांकि फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Related Articles