सेंट्रल डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के ऐतिहासिक जीत पर समारोह के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम में के बाहर हुई भगदड़ (Bengaluru Stampede) में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को अब 25-25 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को इस आशय की घोषणा की, जो पहले घोषित 10 लाख रुपये के मुआवजे से ढाई गुना अधिक है।
यह हादसा तब हुआ जब आईपीएल 2025 में आरसीबी ने 18 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। इस जीत के उपलक्ष्य में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक भव्य जश्न का आयोजन किया गया। लेकिन भीड़ नियंत्रण में विफलता और आयोजन में भारी कुप्रबंधन के चलते भगदड़ मच गई।
11 की मौत, 50 से अधिक हुए थे घायल
हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया और कई की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद सरकार पर लोगों की सुरक्षा में लापरवाही के गंभीर आरोप लगे।
चार अधिकारी गिरफ्तार
पुलिस ने आरसीबी और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस व अपराध शाखा की संयुक्त कार्रवाई में इन अधिकारियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में आरसीबी के विपणन और राजस्व प्रमुख निखिल सोसले भी शामिल हैं, जिन्हें दुबई भागते समय बेंगलुरु एयरपोर्ट से पकड़ा गया।
हाई कोर्ट ने राहत देने से किया इनकार
निखिल सोसले ने कर्नाटक हाई कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें कोई अंतरिम राहत नहीं दी। कोर्ट का कहना है कि इतने बड़े सार्वजनिक आयोजन में लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
राज्य सरकार ने यह भी आश्वासन दिया है कि घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जा रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।