Home » Delhi News : दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी : उत्तर-पश्चिम जिले में 66 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार 

Delhi News : दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी : उत्तर-पश्चिम जिले में 66 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार 

वजीरपुर और एनएस मंडी क्षेत्र में 11 परिवारों को हिरासत में लिया गया, विशेष अभियान में मिली सफलता

by Rakesh Pandey
delhi-crime-news-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : नॉर्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस की फॉरेनर सेल ने एक विशेष अभियान के तहत 66 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 6 जून को वजीरपुर जेजे कॉलोनी और एनएस मंडी क्षेत्र में की गई, जिसमें 11 परिवारों को हिरासत में लिया गया। इनमें 20 पुरुष, 16 महिलाएं और 30 बच्चे शामिल हैं।

 जिले की पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया था। इस अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर विपिन कुमार (फॉरेनर सेल) और एसीपी रंजीव कुमार ने किया, जिसकी समग्र निगरानी डीसीपी भिष्म सिंह (आईपीएस) के अधीन थी। दो विशेष टीमें, जिनमें एसआई सपन, एसआई श्याम बीर, एएसआई विनय, कांस्टेबल हवा सिंह, एचसी टीका राम, एचसी प्रवीन, एचसी कपिल, एचसी विकास, कांस्टेबल निशांत और कांस्टेबल दीपक शामिल थे, ने खुफिया जानकारी के आधार पर गहन निगरानी और तलाशी अभियान चलाया।


डीसीपी भीष्म सिंह ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 11 बांग्लादेशी परिवार दिल्ली के वजीरपुर जेजे कॉलोनी और एनएस मंडी क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे हैं। ये परिवार हरियाणा के नूंह (पूर्व में मेवात) जिले के गांव टैन में ईंट भट्टों पर मजदूरी करते थे और वहां अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मीडिया कवरेज के बाद दिल्ली में शरण लेने आए थे। ये परिवार घनी आबादी वाले अनौपचारिक इलाकों में बिना उचित दस्तावेजों के रह रहे थे, ताकि उनकी पहचान छिपी रहे।


पुलिस ने स्थानीय किराना दुकानदारों, फल विक्रेताओं और अन्य लोगों से पूछताछ की, विशेष रूप से उन खरीदारी पैटर्न पर ध्यान दिया गया जो बच्चों वाले परिवारों की मौजूदगी का संकेत दे रहे थे, जैसे दूध और बच्चों से संबंधित सामान की बार-बार खरीद। इसके अलावा, दरवाजे-दरवाजे जांच और सड़क गश्त भी की गई।


इस दौरान वजीरपुर जेजे कॉलोनी से 35, एनएस मंडी क्षेत्र से 31 अवैध बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए। इन परिवारों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए अपने मोबाइल फोन और बांग्लादेशी द दस्तावेज छिपाए थे, ताकि मोबाइल निगरानी से बचा जा सके।

Read Also- Jamshedpur CGPC Election: मतदाता सूची को लेकर परमजीत सिंह काले ने जताई नाराज़गी, सीजीपीसी चुनाव समिति को भेजा पत्र

Related Articles