पटना : बिहार की राजधानी पटना में डबल डेकर फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है। बुधवार को CM नीतीश कुमार इसका उद्घाटन कर बिहार की जनता को बड़ी सौगात देंगे। अब पटना के लोग महानगरों की तरह डबल डेकर फ्लाईओवर पर अपनी गाड़ी से फर्राटे भरेंगे।
422 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा निर्मित यह डबल डेकर फ्लाईओवर 422 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। यह फ्लाईओवर साइंस कॉलेज से शुरू होकर पीएमसीएच होते हुए कारगिल चौक तक फैला है।
डबल डेकर फ्लाईओवर की लंबाई और विशेषता
पहला स्तर : 1.5 किलोमीटर (पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक)
दूसरा स्तर : 2.2 किलोमीटर (कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक)
कुल लंबाई : लगभग 2.2 किलोमीटर
चौड़ाई : दोनों स्तरों पर 8.5 मीटर की एकतरफा कैरिज-वे बनाई गई है।
किन इलाकों को मिलेगा फायदा
यह फ्लाईओवर अशोक राजपथ और उससे लगे इलाकों के लिए ट्रैफिक जाम से मुक्ति का बड़ा माध्यम बनेगा। इससे गांधी मैदान, पीएमसीएच, एनआईटी, सिविल कोर्ट, पटना मार्केट, गोविंद मित्रा रोड, मखनिया कुआं रोड, महेंद्रू, गोकुलपुर, रमना रोड, गुलबी घाट समेत कई भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को सीधा लाभ मिलेगा।
ट्रैफिक का दबाव होगा कम
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के अनुसार, यह फ्लाईओवर न केवल ट्रैफिक दबाव को कम करेगा, बल्कि छात्रों, मरीजों और आम यात्रियों के लिए आवागमन आसान बनाएगा। उन्होंने कहा कि यह पटना के ट्रैफिक प्रबंधन को मजबूती देगा।
न्वाॅयज बैरियर से शोर होगा कम
फ्लाईओवर के दोनों ओर न्वाॅयज बैरियर लगाए गए हैं, जिससे वाहनों की आवाज और हॉर्न की ध्वनि को 70% तक कम किया जा सकेगा। यह क्षेत्र के कॉलेजों, अस्पतालों और रिहायशी इलाकों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा।
मेट्रो स्टेशन से होगा लिंक
फ्लाईओवर के पास प्रस्तावित पटना मेट्रो स्टेशन को सीधे फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा। इससे यात्रियों को मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने में आसानी होगी।

